न्यूजीलैंड बनाम पाकिस्तान: चोटिल बाबर आजम और इमाम-उल-हक पहले टेस्ट से बाहर
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होनी है। इससे पहले ही पाकिस्तान टीम को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के कप्तान बाबर आजम और सलामी बल्लेबाज इमाम-उल-हक पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। बता दें कि बाबर न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हुए थे। थ्रो-डाउन के समय उनके दाएं हाथ के अंगूठे में चोट लगी, जिस कारण वह टी-20 सीरीज से भी बाहर हुए थे।
मोहम्मद रिजवान करेंगे पहले टेस्ट में कप्तानी
पहले टेस्ट में बाबर की गैरमौजूदगी में टीम की कमान विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान संभालते हुए दिखेंगे। वह पाकिस्तान के 33वें टेस्ट कप्तान होंगे। अंगूठे में लगी चोट के बाद बाबर अभी रिहैब की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। दूसरी तरफ ओपनिंग बल्लेबाज इमाम-उल-हक भी अंगूठे के फ्रैक्चर से जुझ रहे हैं। ऐसे में मुख्य खिलाड़ियों की अनुपस्थिति में पाकिस्तान के लिए टेस्ट सीरीज में मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही हैं।
ऐसा रहा है रिजवान का टेस्ट करियर
न्यूजीलैंड के खिलाफ ही अपना टेस्ट डेब्यू करने वाले मोहम्मद रिजवान ने अब तक सिर्फ नौ टेस्ट खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 35 की औसत से 386 रन बनाए हैं। अपने टेस्ट करियर में उन्होंने 95 के उच्चतम स्कोर के साथ तीन अर्धशतक लगाए हैं।
टी-20 सीरीज हार चुका है पाकिस्तान
बीते रविवार को हैमिल्टन में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को दूसरे टी-20 मुकाबले में नौ विकेट से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। बाबर आजम की अनुपस्थिति में शादाब खान ने टीम की कप्तानी की थी। ऑकलैंड में हुए पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। सीरीज का तीसरा और अंतिम टी-20 मैच 22 दिसंबर को नेपियर में खेला जाएगा।
पाकिस्तान ने अपनी टीम में इमरान बट के रूप में नया चेहरा शामिल किया
पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी टेस्ट सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम में इमरान बट के रूप में नए खिलाड़ी को मौका दिया है। 24 वर्षीय इमरान ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया जिस कारण उन्हें टीम में चुना गया है। उन्होंने 2019-20 कायद-दे-आजम ट्रॉफी में 62 से अधिक की औसत से 934 रन बनाए थे। इस दौरान इमरान ने चार शतक और तीन अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के लिए पाकिस्तान की टेस्ट टीम
मोहम्मद रिजवान (कप्तान), बाबर आजम, इमाम-उल-हक, आबिद अली, अजहर अली, फहीम अशरफ, फवाद आलम, हारिस सोहेल, इमरान बट, मोहम्मद अब्बास, नसीम शाह, सरफराज अहमद, शादाब खान, शाहीन अफरीदी, शान मसूद, सोहेल खान और यासिर शाह।
पाकिस्तान के न्यूजीलैंड दौरे का टेस्ट कार्यक्रम
दो मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 26 दिसंबर से होगी और सीरीज का दूसरा मुकाबला 03 जनवरी से खेला जाएगा। टेस्ट चैंपियनशिप को ध्यान में रखते हुए न्यूजीलैंड के लिए यह सीरीज काफी अहम होगी। 300 प्वाइंट्स के साथ न्यूजीलैंड तीसरे स्थान पर है। ऑस्ट्रेलिया में हो रही चार टेस्ट मैचों की सीरीज में यदि भारत एक भी टेस्ट नहीं जीतता है तो पाकिस्तान को 2-0 से हराकर न्यूजीलैंड दूसरे स्थान पर आ सकती है।