
दूसरे टी-20 में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराया, जाने मैच में बने रिकॉर्ड्स
क्या है खबर?
ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने मोहम्मद हफीज (69) और बाबर आजम (54) की बदौलत 195/4 का मजबूत स्कोर खड़ा किया था।
जवाब में इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन (66) और डेविड मलान (54*) ने अपनी टीम को जीत दिलाई।
आइए जानते हैं मैच में बनने वाले रिकॉर्ड्स के बारे में।
बाबर आजम
संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,500 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बने बाबर
पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने फखर जमान (36) के साथ पहले विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी की।
बाबर ने 44 गेंदों में 56 रनों की पारी खेलते हुए अपना 14वां टी-20 अर्धशतक और टी-20 में 1,500 रन पूरे किए।
39वीं पारी में 1,500 टी-20 रन बनाकर उन्होंने विराट कोहली और आरोन फिंच के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
वह कोहली-फिंच के साथ संयुक्त रूप से सबसे तेज 1,500 टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मोहम्मद हफीज
2,000 टी-20 रन बनाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हफीज
अक्टूबर में 40 साल के होने जा रहे दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद हफीज अपने 93वें मैच में 2,000 टी-20 रन बनाने वाले दूसरे पाकिस्तानी बल्लेबाज बने हैं।
आखिरी ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट होने से पहले हफीज ने 36 गेंदों में 69 रनों की धुंआधार पारी खेली जिसमें पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे।
वह 2,000 टी-20 इंटरनेशनल रन पूरे करने वाले दुनिया के नौवें बल्लेबाज भी बने हैं।
क्या आप जानते हैं?
टी-20 रनों के मामले में मिस्बाह से आगे निकले फखर
22 गेंदों में पांच चौके और एक छक्के सहित 36 रन बनाने वाले फखर जमान ने टी-20 रनों के मामले में पूर्व कप्तान और वर्तमान हेडकोच मिस्बाह उल हक (788) को पीछे छोड़ दिया है।
टीम टोटल
पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ बनाया अपना सबसे बड़ा टी-20 स्कोर
195/4 का स्कोर खड़ा करके पाकिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में अपना सबसे बड़ा स्कोर बनाया।
इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ उनका बेस्ट टीम टोटल 173/6 था जो उन्होंने पिछले साल मई में बनाया था।
ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान में यह किसी विदेशी टीम द्वारा टी-20 में बनाया गया सबसे बड़ा स्कोर भी है।
क्या आप जानते हैं?
कप्तान के तौर पर टी-20 में मोर्गन ने बनाया यह रिकॉर्ड
टी-20 में मोर्गन ने नौवीं बार कप्तान के तौर पर 50 से ज्यादा का स्कोर बनाया है। वह केन विलियमसन (9) के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले कप्तान बन गए हैं।
साझेदारी
मोर्गन-मलान ने की ओल्ड ट्रैफर्ड में किसी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी टी-20 साझेदारी
मोर्गन (66) और मलान (54*) ने तीसरे विकेट के लिए 62 गेंदों में 112 रनों की साझेदारी की और ओल्ड ट्रैफर्ड में वे किसी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी करने वाली जोड़ी बने।
उन्होंने इस मैदान पर तीसरे विकेट के लिए टी-20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ी साझेदारी की है।
इस मैदान पर किसी विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी (123) का रिकॉर्ड रोहित शर्मा और केएल राहुल के नाम है।
लेखा-जोखा
इस तरह इंग्लैंड ने हासिल की जीत
पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान ने 195/4 का बड़ा स्कोर बनाया था। पाकिस्तान के लिए बाबर आजम (54) और मोहम्मद हफीज (69) ने शानदार बल्लेबाजी की।
जवाब में इंग्लैंड को जॉनी बेयरेस्टो (24 गेंद, 44 रन) ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई और फिर कप्तान इयोन मोर्गन ने 33 गेंदों में 66 रन बना डाले।
डेविड मलान ने नाबाद 54 रन बनाकर अपनी टीम को पांच विकेट से जीत दिलाई। पाकिस्तान के लिए शादाब खान ने सबसे अधिक तीन विकेट लिए।