देवधर ट्रॉफी साल 2019 के बाद पहली बार होगी आयोजित, जानिए टूर्नामेंट से जुड़ी अहम बातें
क्या है खबर?
देवधर ट्रॉफी 2023 का आयोजन इस बार 24 जुलाई (सोमवार) से होने जा रहा है। टूर्नामेंट में कुल 6 टीमें एक-दूसरे से प्रतिस्पर्धा करती हुई नजर आएंगी।
घरेलू क्रिकेट का यह प्रतिष्ठित टूर्नामेंट साल 2019 के बाद पहली बार आयोजित किया जा रहा है।
इसमें भाग लेने वाली टीमों में पूर्वी क्षेत्र, पश्चिम क्षेत्र, उत्तर क्षेत्र, दक्षिण क्षेत्र, मध्य क्षेत्र और उत्तर पूर्व क्षेत्र शामिल हैं।
आइए टूर्नामेंट से जुड़ी अहम बातें जानते हैं।
रिपोर्ट
आयोजन की तारीखें, प्रारूप और स्थान
देवधर ट्रॉफी टूर्नामेंट का आयोजन 24 जुलाई से 3 अगस्त के बीच होगा। इस साल टूर्नामेंट के सभी मुकाबले पुडुचेरी में ही खेले जाएंगे।
लीग चरण में सभी 6 टीमें एक बार एक-दूसरे से भिड़ेंगी। 15 लीग मैचों के आयोजन के बाद शीर्ष 2 टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
टूर्नामेंट के मैच 3 मैदानों क्रिकेट एसोसिएशन पुडुचेरी सीकेम ग्राउंड, सीएपी ग्राउंड 2 और सीएपी ग्राउंड 3 पर खेले जाएंगे।
रिपोर्ट
देवधर ट्रॉफी से जुड़े खास आंकड़े
उत्तर क्षेत्र की टीम टूर्नामेंट के इतिहास की सबसे सफल टीम है। उसने सबसे अधिक 13 बार देवधर ट्रॉफी का खिताब जीता है।
पश्चिम क्षेत्र 12 ट्रॉफियों के साथ सूची में दूसरे स्थान पर है। इसके अलावा दक्षिण क्षेत्र 8 बार खिताबी जीत हासिल की है।
पूर्वी क्षेत्र 2014-15 में टूर्नामेंट का आखिरी जोनल विजेता था। कुल मिलाकर उसने 5 बार ट्रॉफी पर कब्जा जमाया है।
तमिलनाडु 2016-17 में देवधर ट्रॉफी जीतने वाला एकमात्र राज्य है।
रिपोर्ट
दक्षिण क्षेत्र और पश्चिम क्षेत्र की टीमें
दक्षिण क्षेत्र की टीम: मयंक अग्रवाल (कप्तान), रोहन कुन्नुमल (उपकप्तान), नारायण जगदीसन (विकेटकीपर), रोहित रायडू, केबी अरुण कार्तिक, देवदत्त पडिक्कल, रिकी भुई (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, विद्वत कावेरप्पा, विजयकुमार वैश्यक, कौशिक वी, मोहित रेडकर, सिजोमन जोसेफ, अर्जुन तेंदुलकर और साई किशोर।
पश्चिम क्षेत्र की टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हार्विक देसाई, हेत पटेल, सरफराज खान, अंकित बवाने, समर्थ व्यास, शिवम दुबे, अतीत सेठ, पार्थ भुट, शम्स मुलानी, अर्जन नागवासवाला, चिंतन गाजा और राजवर्धन हंगरगेकर।
रिपोर्ट
उत्तर क्षेत्र और मध्य क्षेत्र की टीमें
उत्तर क्षेत्र की टीम: नितीश राणा (कप्तान), अभिषेक शर्मा, प्रभसिमरन सिंह, एसजी रोहिल्ला, एस खजूरिया, मंदीप सिंह, हिमांशु राणा, विवरांत शर्मा, निशांत सिंधु, ऋषि धवन, युद्धवीर सिंह, संदीप शर्मा, हर्षित राणा, वैभव अरोड़ा और मयंक मारकंडे।
मध्य क्षेत्र की टीम: वेंकटेश अय्यर (कप्तान), माधव कौशिक, शिवम चौधरी, यश दुबे, यश कोथाई, रिंकू सिंह, आर्यन जुयाल, उपेन्द्र यादव, करण शर्मा, आदित्य सरवटे, यश ठाकुर, शिवम मावी, अनिकेत चौधरी (उपकप्तान), मोहसिन खान और आकाश मधवाल।
रिपोर्ट
पूर्वी क्षेत्र और उत्तर पूर्व क्षेत्र की टीमें
पूर्वी क्षेत्र की टीम: सौरभ तिवारी (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन (उपकप्तान), सुदीप घरामी, सुभ्रांशु सेनापति, ऋषव दास, उत्कर्ष सिंह, कुमार कुशाग्र, अभिषेक पोरेल, विराट सिंह, रियान पराग, शाहबाज अहमद, अविनव चौधरी, मुरा सिंह, मुक्तार हुसैन और आकाश दीप।
उत्तर पूर्व क्षेत्र की टीम: रोंगसेन जोनाथन (कप्तान), नीलेश लामिचानी (उपकप्तान), किशन लिंग्दोह, लैंग्लोन्याम्बा, ए.आर. अहलावत, जोसेफ लालथनखुमा, प्रफुल्लमणि (विकेटकीपर), दिप्पू संगमा, जोतिन फिरोइजाम, इमलीवती लेमतुर, पलजोर तमांग, किशन सिन्हा, आकाश कुमार चौधरी, राजकुमार रेक्स सिंह और नागाहो चिशी।