Page Loader
दूसरा वनडे: जेमिमा रोड्रिगेज ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, चटकाए 4 विकेट
जेमिमा रोड्रिगेज ने वनडे में पहली बार 4 विकेट लिए (तस्वीर: ट्विटर/@BCCI)

दूसरा वनडे: जेमिमा रोड्रिगेज ने की वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी, चटकाए 4 विकेट

Jul 19, 2023
04:25 pm

क्या है खबर?

शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम, ढाका में खेले गए दूसरे वनडे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम को 108 रन से हराया। मुकाबले में जेमिमा रोड्रिगेज ने अपने वनडे करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की। उन्होंने 3.1 ओवर में 0.90 की इकॉमनी से 3 रन देकर 4 विकेट चटकाए। इससे पहले एकदिवसीय में उनके नाम सिर्फ 1 विकेट था। इसके अलावा उन्होंने 78 गेंदों पर 110.26 की स्ट्राइक रेट से 86 रन की तूफानी पारी भी खेली।

प्रदर्शन

जेमिमा ने इन बल्लेबाजों को किया आउट

जेमिमा ने रितु मोनी (27), निगार सुल्ताना (3), नाहिदा अख्तर (2) और मारुफा अख्तर (1) के विकेट चटकाए। इससे पहले 14 अक्टूबर, 2019 दक्षिण अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ वडोदरा वनडे में उन्होंने 1 विकेट लिए था। जेमिमा के अलावा देविका वैद्य ने 3 और स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, मेघना सिंह ने 1-1 विकेट अपने नाम किया। सीरीज के पहले वनडे में जेमिमा ने 26 गेंदों पर 38.46 की स्ट्राइक रेट से 10 रन बनाए थे।