ईरानी कप: शेष भारत ने मध्य प्रदेश को दिया 437 रनों का लक्ष्य, ऐसा रहा दिन
भारत के घरेलू क्रिकेट का वर्तमान चरण 2022-23 अपनी समाप्ति की ओर है। ग्वालियर के कैप्टन रूप सिंह स्टेडियम में खेले जा रहे ईरानी कप में शेष भारत की टीम ने अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। शेष भारत ने मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम को इस मुकाबले में जीत के लिए 437 रनों काफी कठिन लक्ष्य दिया है। आइए, चौथे दिन के खेल में दिनभर क्या कुछ घटा जानते हैं।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दबाव में आई मध्य प्रदेश टीम
बड़े लक्ष्य का दबाव मध्य प्रदेश के बल्लेबाजों पर साफ देखा जा रहा है। दूसरी पारी में टीम ने 29 ओवर बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट खोकर 81 रन बना लिए हैं। टीम ने अपना पहला विकेट सलामी बल्लेबाज अरहम अकील (0) के रूप में पहले ओवर में ही खो दिया। इसके बाद शुभम एस शर्मा (13) भी जल्दी आउट हो गए। कप्तान हिमांशु मैत्री ने 78 गेंदों में 51* रन बनाते हुए अच्छी बल्लेबाजी की।
शेष भारत की दूसरी पारी में ऐसी रही बल्लेबाजी
शेष भारत की दूसरी पारी युवा स्टार बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के ईर्द-गिर्द ही घूमती दिखाई दी। मैच की पहली पारी में दोहरा शतक जमाने वाले यशस्वी ने दूसरी पारी में शानदार शतकीय पारी खेलते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। उन्होंने 91.72 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 157 गेंदों में 144 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 16 चौके और 3 छक्के जमाए। टीम की ओर से दूसरा उच्च स्कोर अतीत सेठ (30) ने बनाया।
यशस्वी जायसवाल ने जमाया 8वां FC शतक, बनाए कई रिकॉर्ड
यशस्वी ने इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड भी कायम किए हैं। दूसरी पारी में उन्होंने अपने फर्स्ट क्लास (FC) करियर का 8वां शतक जमाया, जिसे उन्होंने 103 गेंदों में पूरा किया। इससे पूर्व पहली पारी में दोहरा शतक जमाकर वे सबसे कम उम्र (21 साल 64 दिन) में ईरानी कप में दोहरा शतक जमाने वाले बल्लेबाज बने थे। यशस्वी एक ईरानी कप मैच में सर्वाधिक रन (357) बनाने वाले खिलाड़ी भी बने हैं, उन्होंने शिखर धवन (332) को पीछे छोड़ा।
मध्य प्रदेश पर मंडराया हार का खतरा
5 दिवसीय ईरानी कप का परिणाम आना लगभग तय माना जा रहा है। इस मुकाबले में मध्य प्रदेश पर बड़ी हार का खतरा मंडरा रहा है। शेष भारत इस मुकाबले में शुरू से ही हावी रहा है। पहली पारी में उसने 484 रनों का विशाल स्कोर बनाया। मध्य प्रदेश टीम पहली पारी में 294 रन ही बना पाई और 190 रनों से पिछड़ गई। शेष भारत ने दूसरी पारी में 246 रन बनाए और 437 रनों का लक्ष्य दिया।