देवधर ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम हुई घोषित, शिवम दूबे को भी मिला मौका
आगामी 24 जुलाई से लिस्ट-A क्रिकेट के अंतर्गत खेली जाने वाली देवधर ट्रॉफी की शुरुआत होनी है, जिसके लिए वेस्ट जोन की टीम को घोषणा हो चुकी है। तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे वेस्ट जोन की टीम में अपनी जगह नहीं बना सके हैं। हालांकि, उन्हें स्टैंडबाई खिलाड़ियों में रखा गया है। प्रियांक पांचाल को वेस्ट जोन की कमान सौंपी गई है, जिसमें शिवम दूबे को भी चुना गया है। आइए टीम पर एक नजर डालते हैं।
दूबे को भी मिला मौका
आक्रामक आलराउंडर दूबे के लिए IPL 2023 शानदार रहा था। उन्होंने पिछले सीजन में 38.00 की औसत और 158.33 की स्ट्राइक रेट के साथ 16 मैचों में रन 418 बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल थे। उन्होंने अपनी टीम CSK को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। वह IPL 2023 के बाद से प्रोफेशनल क्रिकेट में नहीं खेले हैं और अब देवधर ट्रॉफी में खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
सकारिया के साथ स्टैंडबाई खिलाड़ियों में चुने गए देशपांडे
देशपांडे ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2023 में 16 मैचों में देशपांडे ने 26.85 की औसत से 21 विकेट लिए थे। वह CSK की ओर से सबसे सफल गेंदबाज रहे थे। उनके अलावा चेतन सकारिया, युवराज ढोडिया, अबू काजी और कथन पटेल स्टैंडबाई में चुने जाने वाले अन्य खिलाड़ी रहे। मुंबई की ओर से घरेलू क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने वाले तनुश कोटियन को भी नहीं चुना गया है।
सरफराज और पृथ्वी का भी हुआ चयन
वेस्टजोन की टीम में पृथ्वी शॉ और सरफराज खान का चयन भी हुआ है। खास बात यह है कि पृथ्वी इस सीजन में काउंटी क्रिकेट में नॉर्थम्पटनशायर की ओर से खेलने वाले हैं। इसके बावजूद उन्हें देवधर ट्रॉफी के लिए वेस्ट जोन की टीम में मौका मिला है। बता दें कि पृथ्वी और सरफराज इस समय फर्स्ट क्लास प्रारूप में खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी में वेस्ट जोन का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।
ऐसी है वेस्ट जोन की टीम
गुजरात के तेज गेंदबाज अर्जन नागवासवाला का भी टीम में चयन हुआ है। उन्होंने दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में 5 विकेट हॉल लिया था। वेस्ट जोन की टीम: प्रियांक पांचाल (कप्तान), पृथ्वी शॉ, राहुल त्रिपाठी, हार्विक देसाई, हेत पटेल, सरफराज खान, अंकित बवाने, समर्थ व्यास, शिवम दूबे, अतीत सेठ, पार्थ भुट, शम्स मुलानी, अर्जन नागवासवाला, चिंतन गाजा और राजवर्धन हंगरगेकर। स्टैंडबाई: चेतन सकारिया, तुषार देशपांडे, युवराज ढोडिया, अबू काजी और कथन पटेल।