गिल बनाम मयंक: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में धवन के साथ किसको ओपनिंग करनी चाहिए?
भारतीय क्रिकेट टीम को 27 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला वनडे खेलना है और फिलहाल उनकी ओपनिंग जोड़ी पर सवाल चल रहे हैं। रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शिखर धवन का साथ कौन देगा, यह बड़ा सवाल है। फिलहाल वनडे टीम में शुभमन गिल और मयंक अग्रवाल दो ओपनिंग बल्लेबाज हैं और इनमें से ही एक को धवन का साथ देना होगा। आइए समझने की कोशिश करते हैं कि किसे धवन का साथ देना चाहिए।
अभी शुरुआती दौर में है दोनों का वनडे करियर
गिल ने 2019 और मयंक ने 2020 में अपना वनडे डेब्यू किया था। दोनों का वनडे डेब्यू न्यूजीलैंड में हुआ है। 2019 दौरे पर खेले दो मैचों में गिल 16 तो वहीं 2020 में खेले तीन मैचों में मयंक 36 रन ही बना सके हैं। दोनों ही खिलाड़ियों ने अब तक बेहद कम मैच खेले हैं। मयंक न्यूजीलैंड दौरे पर खेली तीन में से दो पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके थे।
लगभग एक जैसे हैं दोनों के लिस्ट-ए के आंकड़े
2012 से लिस्ट-ए मैच खेलते आ रहे मयंक ने 87 मैचों में 48.03 की औसत के साथ 4,035 रन बनाए हैं जिसमें 13 शतक और 15 अर्धशतक शामिल हैं। गिल ने 2017 में लिस्ट-ए डेब्यू किया था और अब तक खेले 57 मैचों में 45.60 की औसत के साथ 2,280 रन बना चुके हैं। उन्होंने लिस्ट-ए में छह शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं। स्ट्राइक-रेट ही एक ऐसी चीज है जिसमें गिल (88), मयंक (100.84) थोड़ा पीछे हैं।
IPL 2020 में दोनों ने किया अच्छा प्रदर्शन
मयंक ने IPL 2020 में 11 मैचों में 38.54 की औसत के साथ 424 रन बनाए, जिसमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल थे। इस IPL में मयंक का स्ट्राइक-रेट 156.45 का रहा। दूसरी ओर गिल ने 14 मैचों में 33.84 की औसत के साथ 440 रन बनाए जिसमें तीन अर्धशतक शामिल रहे। 118 की स्ट्राइक-रेट से रन बनाने वाले गिल ने लगातार एक छोर संभालने की कला दिखाई। दोनों ने सीजन ओपनर के तौर पर खेला था।
धवन के रोल के हिसाब से तय होगा दूसरे ओपनर का नाम
यदि भारतीय टीम मैनेजमेंट चाहती है कि धवन वनडे सीरीज में आक्रामक तरीके से खेलें तो गिल को उनके साथ उतारा जा सकता है। गिल एक छोर संभालकर लंबे समय तक बल्लेबाजी कर सकते हैं और धवन को शॉट लगाने का मौका दे सकते हैं। दूसरी ओर यदि धवन को जिम्मेदारी लेकर आराम से खेलने को कहा जाता है तो फिर मयंक को ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने के लिए उनके साथ उतारा जा सकता है।