28 जून से शुरू होगा भारतीय घरेलू सत्र, 5 जनवरी से खेली जाएगी रणजी ट्रॉफी
भारतीय क्रिकेट के अगले घरेलू सत्र 2023-24 की शुरुआत आगामी 28 जून से शुरू होने वाले दलीप ट्रॉफी से हो जाएगी। इसके अलावा फर्स्ट क्लास प्रारूप में खेली जाने वाली प्रतिष्ठित रणजी ट्रॉफी अगले साल 5 जनवरी से शुरू होगी। दूसरी तरफ महिलाओं के घरेलू सत्र की शुरुआत 19 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच खेली जाने वाली राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप के साथ हो जाएगी। आइए घरेलू क्रिकेट के शेड्यूल पर एक नजर डालते हैं।
24 जुलाई से शुरू होगी दलीप ट्रॉफी
6 जोनल टीमों के बीच खेली जाने वाली दलीप ट्रॉफी के बाद देवधर ट्रॉफी की शुरुआत 24 जुलाई से हो जाएगी। लिस्ट-A प्रारूप में खेली जाने वाली देवधर ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 3 अगस्त को खेला जाएगा। इसके बाद ईरानी कप 1 से 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। बता दें, फर्स्ट क्लास प्रारूप में खेला जाने वाला यह टूर्नामेंट हर साल वर्तमान रणजी ट्रॉफी विजेता टीम और शेष भारत टीम के बीच खेला जाता है।
16 अक्टूबर से शुरू होगी मुश्ताक अली ट्रॉफी
टी-20 प्रारूप में होने वाली सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 16 अक्टूबर से खेली जानी है और इसका फाइनल 6 नवंबर को होगा। इसके बाद वनडे प्रारूप में खेली जाने वाली विजय हजारे ट्रॉफी की शुरुआत 23 नवंबर से हो जाएगी और 15 दिसंबर को इसका फाइनल खेला जाएगा। बता दें कि विजय हजारे ट्रॉफी 2022 के फाइनल मैच में सौराष्ट्र ने महाराष्ट्र को 5 विकेट से हराकर अपना दूसरा खिताब जीता था।
लगभग ढाई महीने खेली जाएगी रणजी ट्रॉफी
रणजी ट्रॉफी पुरुषों के सीनियर कैलेंडर का आखिरी टूर्नामेंट होगा, जिसमें एलीट ग्रुप लीग के मैच 5 जनवरी से 19 फरवरी तक खेले जाएंगे, जबकि नॉक-आउट राउंड 23 फरवरी से 14 मार्च तक खेले जाएंगे। इस बार के सीजन के लिए टूर्नामेंट की अवधि 70 दिन रखी गई है। प्लेट ग्रुप के लीग मैच 5 जनवरी से 5 फरवरी के बीच, जबकि नॉक आउट राउंड 9 से 22 फरवरी तक खेले जाएंगे।
19 अक्टूबर से शुरू होगा महिलाओं का सत्र
सीनियर महिला सत्र की शुरुआत 19 अक्टूबर से 9 नवंबर के बीच खेली जाने वाली राष्ट्रीय टी-20 चैंपियनशिप के साथ होगी। इसके बाद 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक इंटर-जोनल टी-20 ट्रॉफी खेली जाएगी। इसके बाद सीनियर महिला वनडे ट्रॉफी 4 से 26 जनवरी के बीच खेली जाएगी। सीनियर महिला टी-20 ट्रॉफी और वनडे ट्रॉफी में पांच ग्रुप होंगे। दो ग्रुपों में 8-8 टीमें होंगी और तीन ग्रुपों में 7-7 टीमें होंगी।