ICC टेस्ट रैंकिंग: टॉप-10 बल्लेबाजों के करीब पहुंचे मयंक अग्रवाल, अश्विन को भी पंहुचा फायदा
क्या है खबर?
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारत के मयंक अग्रवाल और रविचंद्रन अश्विन को फायदा पंहुचा है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट में इन दोनों खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था।
ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में अश्विन दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। दूसरी तरफ बल्लेबाजों की रैंकिंग में मयंक 30 पायदान की छलांग के साथ 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
रैंकिंग्स पर एक नजर डालते हैं।
प्रदर्शन
ऐसा रहा था अश्विन और मयंक का प्रदर्शन
मुंबई टेस्ट में मयंक ने पहली पारी में शानदार शतक (150) लगाया था। वहीं दूसरी पारी में उन्होंने अर्धशतक (62) लगाकर मेजबान टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। मयंक को 'प्लेयर ऑफ द मैच' भी चुना गया था।
दूसरी तरफ अश्विन ने मैच में कुल आठ विकेट लेकर कीवी टीम को समेटने में महत्वपूर्ण योगदान दिया था। अश्विन ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट (4/8 और 4/34) लिए थे।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
मयंक ने साल 2019 में दो दोहरे शतक लगाए थे। वह वीरेंदर सहवाग के बाद एक साल में दो दोहरे शतक लगाने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय सलामी बल्लेबाज बने थे। सहवाग ने 2008 में यह कारनामा किया था।
बल्लेबाज
ऐसी है शीर्ष बल्लेबाजों की स्थिति
बल्लेबाजों की सूची में भारत के लिए रोहित शर्मा (797) पांचवें और विराट कोहली (756) छठे स्थान पर बने हुए हैं।
बता दें रोहित न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शामिल नहीं थे, जबकि कोहली सिर्फ दूसरे मुंबई टेस्ट में खेले थे।
इंग्लैंड के जो रूट 903 रेटिंग अंको के साथ शीर्ष पर बने हुए हैं। उनके बाद इस सूची में स्टीव स्मिथ, केन विलियमसन और मार्नस लाबुशेन हैं।
गेंदबाज
ऐसी है गेंदबाजों की स्थिति
ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान पैट कमिंस ने गेंदबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। वहीं अश्विन इस सूची में दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। अश्विन के अलावा जसप्रीत बुमराह (10वें) अन्य भारतीय गेंदबाज हैं, जो शीर्ष-10 में शामिल है।
मुंबई टेस्ट में भारत की पहली पारी के सभी 10 विकेट लेने वाले एजाज पटेल ने 23 पायदान की छलांग लगाई है और वह 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
जानकारी
टॉप-10 ऑलराउंडर्स
जेसन होल्डर (382), आर अश्विन (360), बेन स्टोक्स (348), रवींद्र जडेजा (346), शाकिब अल हसन (327), काइल जैमीसन (303), मिचेल स्टार्क (275), पैट कमिंस (249), क्रिस वोक्स (239) और कॉलिन डी ग्रैंडहोम (223)