ईरानी कप: यशस्वी जायसवाल ने जमाया फर्स्ट क्लास करियर का 8वां शतक, जानिए उनके आंकड़े
क्या है खबर?
शेष भारत के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने मध्य प्रदेश क्रिकेट टीम के खिलाफ ईरानी कप मुकाबले के चौथे दिन शनिवार को शानदार शतक जमा दिया।
यह उनके फर्स्ट क्लास (FC) करियर का 8वां शतक रहा और इसे उन्होंने 103 गेंदों में पूरा किया।
दूसरी पारी में शीर्ष क्रम और मध्यक्रम के लड़खड़ाने के बाद जायसवाल धैर्यपूर्वक बल्लेबाजी करते हुए टीम को आगे बढ़ा रहे हैं।
आइए, जायसवाल की पारी और FC आंकड़ों के बारे में जानते हैं।
रिपोर्ट
ऐसी रही जायसवाल की पारी
प्रतिभाशाली बल्लेबाज जायसवाल इस पारी में 90 से ऊपर की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी कर रहे हैं। वह अब तक पारी में 13 चौके और 1 छक्का भी जमा चुके हैं।
दूसरी पारी में उन्होंने दूसरे विकेट के लिए अभिमन्यु ईश्वरन के साथ 133 गेंदों में महत्वपूर्ण 102 रनों की साझेदारी की है।
कप्तान मयंक अग्रवाल (0) समेत बाबा इंद्रजीत (0) और यश ढुल (0) के बिना खाता खोले जल्दी आउट होने से टीम लड़खड़ा गई है।
जानकारी
जायसवाल ने नाम इसी मैच में दर्ज हुआ खास रिकॉर्ड
जायसवाल ने पहली पारी में दोहरा शतक जमाया था, ऐसा कर वह ईरानी कप में दोहरा शतक जमाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने थे। उन्होंने 21 साल और 64 दिन की उम्र में यह कारनाम किया है।