बांग्लादेश बनाम भारत, दूसरा वनडे: देविका वैद्य ने वनडे करियर में पहली बार चटकाए 3 विकेट
भारतीय महिला क्रिकेट टीम और बांग्लादेश महिला क्रिकेट टीम के बीच दूसरे वनडे में भारतीय गेंदबाजों ने उम्दा प्रदर्शन किया। देविका वैद्य ने 8 ओवर में 3.80 की इकॉनमी से 30 रन देकर 3 विकेट लिए। वनडे में उन्होंने पहली बार 3 विकेट लिए हैं। इससे पहले 2/11 एकदिवसीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था। जेमिमा रोड्रिग्स ने 3.1 ओवर में 3 रन देकर 4 विकेट लिए। भारत ने बांग्लादेश को 108 रन से हराकर सीरीज में 1-1 की बराबरी की।
पहले वनडे में देविका ने लिए थे 2 विकेट
देविका ने फरगना हक, राबया खान और सुल्ताना खातून का विकेट लिया। फरगना ने 81 गेंदों पर 47 और राबया ने 3 गेंदों पर 1 रन बनाए। सुल्ताना का खाता तक नहीं खुला। सीरीज के पहले वनडे में देविका ने 7 ओवर में 5.10 की औसत से 36 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। उन्होंने 16 नवंबर, 2016 को वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे डेब्यू किया था। इस मैच में उन्होंने 32* रन बनाए थे और 1 विकेट झटका था।