
40 वर्षीय जेम्स एंडरसन बने टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज, अश्विन को भी हुआ फायदा
क्या है खबर?
इंग्लैंड के 40 वर्षीय तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में शानदार प्रदर्शन का इनाम मिला है।
इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की ओर से बुधवार को जारी नई रैकिंग में वह 866 रेटिंग अंकों के साथ टेस्ट क्रिकेट के नंबर एक गेंदबाज बन गए हैं।
उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया है। रविचंद्रन अश्विन को भी एक पायदान का फायदा हुआ है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।
रिकॉर्ड
हाल ही में एंडरसन ने बनाया था विश्व रिकॉर्ड
दिग्गज तेज गेंदबाज एंडरसन ने न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ चल रही टेस्ट सीरीज के पहले टेस्ट मैच में इतिहास रचा था। वह 21 अलग-अलग कैलेंडर वर्षों में अंतरराष्ट्रीय विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बने थे।
उन्होंने दिसंबर, 2002 में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ एकदिवसीय मैच में डेब्यू किया था और उसके बाद उन्होंने हर साल अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं और विकेट लिए हैं।
अश्विन भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।
करियर
कैसा रहा है एंडरसन का टेस्ट करियर?
एंडरसन अब तक 178 टेस्ट मैच खेल चुके हैं और 25.94 की औसत से 682 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 7/42 का है।
वह 32 बार 5 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्होंने एक टेस्ट में 3 बार 10 विकेट भी लिया है।
एंडरसन टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तीसरे स्थान पर हैं। मुथैया मुरलीधरन (800) और शेन वॉर्न (708) उनसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं।
प्रदर्शन
पैट कमिंस की बादशाहत खत्म
ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान कमिंस 1,466 दिन तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज रहे। एंडरसन ने अपने शानदार प्रदर्शन से उनको पदहस्थ किया है।
कमिंस का प्रदर्शन भारत के खिलाफ दोनों टेस्ट में अच्छा नहीं रहा था। उन्हें 2 टेस्ट में सिर्फ 3 विकेट मिले। एंडरसन को इसी का फायदा हुआ।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट की दोनों पारियों को मिलाकर एंडरसन ने 7 विकेट अपने नाम किए। अश्विन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले 2 टेस्ट में 14 विकेट मिले।
रिकॉर्ड
एंडरसन ने बनाए ये रिकॉर्ड
यह छठी बार है जब एंडरसन गेंदबाजों की टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल करने में कामयाब रहे हैं।
वह पहली बार मई 2016 में नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बने थे। उन्होंने स्टुअर्ट ब्रॉड और अश्विन को पीछे छोड़ था।
इससे पहले वह आखिरी बार 2018 में नंबर-1 गेंदबाज बने थे। उसी साल नवंबर में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा ने उन्हें नंबर-1 से हटाया था। 2018 में वह 5 महीने तक नंबर-1 गेंदबाज थे।
रैंकिंग
एक नजर अन्य खिलाड़ियों पर
बल्लेबाजी में न्यूजीलैंड के डेवोन कॉनवे (17वें) और टॉम ब्लंडेल (11वें) स्थान पर पहुंच गए हैं।
सलामी बल्लेबाज कॉनवे ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में 77 रनों की तूफानी पारी खेली थी, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज ब्लंडेल ने अपना चौथा टेस्ट शतक लगाया था।
इंग्लैंड की बल्लेबाजी तिकड़ी बेन डकेट (38वें), ओली पोप (23वें) और हैरी ब्रूक (31वें) स्थान पर पहुंच गए हैं। ये उनके करियर की सबसे उच्च रैंकिंग है।
रविंद्र जडेजा
जडेजा को भी फायदा
रविंद्र जडेजा को भी रैंकिंग में 6 पायदान का फायदा हुआ है। वह 9वें नंबर पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लंबे समय के बाद वह टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं।
उन्होंने पहले दो टेस्ट में 17 विकेट लिए हैं। दोनों मुकाबलों में उन्होने 5 विकेट हॉल लिया था। जडेजा ऑलराउंडर की रैंकिंग में इस समयन नंबर-1 हैं।
अक्षर पटेल भी अपने शानदार प्रदर्शन के कारण 5वें स्थान पर पहुंच गए हैं।
आंकड़े
पैट कमिंस के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में कमिंस ने अब तक 49 मैच खेले हैं और 21.50 की औसत से 217 विकेट लिए हैं। उन्होंने 13 बार चार विकेट और 8 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/23 विकेट की रही है।
बल्लेबाजी में वह 924 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं।
वनडे क्रिकेट में कमिंस ने 75 मैचों में 124 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 50 मैचों में 55 विकेट ले चुके हैं।