ICC टेस्ट रैंकिंग: तीसरे स्थान पर पहुंचे रूट, अश्विन ने भी लगाई छलांग
इंग्लैंड क्रिकेट टीम के कप्तान जो रूट को शानदार फॉर्म का फायदा इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) द्वारा जारी की गई ताजा रैंकिंग में मिला है। पिछले तीन टेस्ट में दो दोहरा शतक लगा चुके रूट ताजा बल्लेबाजी रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली को रैंकिंग में एक बार फिर नुकसान हुआ है और वह लुढ़ककर पांचवें स्थान पर आ गए हैं। आइए जानते हैं ताजा रैंकिंग के बारे में।
तीसरे स्थान पर पहुंचे रूट
पिछले तीन टेस्ट में दो दोहरा शतक लगाने वाले रूट को लगातार फायदा हो रहा है। पिछली रैंकिंग में पांचवें स्थान पर रहने वाले रूट अब 883 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर आ गए हैं। स्टीव स्मिथ को 891 रेटिंग के साथ दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। केन विलियमसन 919 रेटिंग के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। बेन स्टोक्स एक स्थान के फायदे के साथ नौवें स्थान पर आ गए हैं।
टॉप-10 में शामिल हैं ये बल्लेबाज
केन विलियमसन (919), स्टीव स्मिथ (891), जो रूट (883), मार्नश लाबूशेन (878), विराट कोहली (852), बाबर आजम (760), चेतेश्वर पुजारा (754), हेनरी निकोलस (747), बेन स्टोक्स (746) और डेविड वॉर्नर (724)।
टॉप-10 से बाहर हुए रहाणे
भारतीय कप्तान विराट कोहली को एक स्थान का नुकसान हुआ है और वह पांचवें स्थान पर आ गए हैं। पिछली रैंकिंग में आठवें स्थान पर रहने वाले अजिंक्या रहाणे टॉप-10 से बाहर हो गए हैं। मेलबर्न टेस्ट में शतक लगाने के बाद से रहाणे लगातार बड़ा स्कोर बना पाने में असफल रहे हैं। चेतेश्वर पुजारा को नुकसान हुआ है और वह छठे से खिसककर सातवें स्थान पर आ गए हैं।
एंडरसन ने लगाई तीन स्थान की छलांग
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने तीन स्थान की छलांग लगाई है और 826 रेटिंग के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है। 771 रेटिंग के साथ रविचंद्रन अश्विन सातवें स्थान पर आ गए हैं। टॉप-10 में शामिल इकलौते स्पिनर अश्विन को एक स्थान का फायदा हुआ है। जसप्रीत बुमराह को भी एक स्थान का फायदा हुआ है और 769 रेटिंग के साथ वह आठवें स्थान पर आ गए हैं।
टॉप-10 में शामिल गेंदबाज
पैट कमिंस (908), स्टुअर्ट ब्रॉड (830), जेम्स एंडरसन (826), नील वैग्नर (825), जोश हेजलवुड (816), टिम साउथी (811), रविचंद्रन अश्विन (771), जसप्रीत बुमराह (769), कगीसो रबाडा (753) और जेसन होल्डर (745)।