CSK को बड़ा झटका, काइल जैमिसन IPL के पूरे सीजन से हो सकते हैं बाहर
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का आगाज 31 मार्च से होने वाला है। पहला मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) और गुजरात टाइटंस (GT) के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले CSK को बड़ा झटका लगा है। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन पूरे सीजन से बाहर हो सकते हैं। फ्रेंचाइजी ने उन्हें एक करोड़ रुपये में टीम के साथ जोड़ा था जैमीसन इस सप्ताह पीठ की सर्जरी कराने के बाद तीन से चार महीने क्रिकेट नहीं खेल पाएंगे।
न्यूजीलैंड के कोच ने क्या कहा?
न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड को आशा है कि जैमीसन जल्द ठीक हो जाएंगे। क्रिकबज के अनुसार, उन्होंने कहा, "यह जैमीसन के लिए एक चुनौतीपूर्ण और कठिन समय है और हमारे लिए एक बड़ी क्षति है। हम बस उनके अच्छे होने की कामना कर रहे हैं और आशा करते हैं कि हम तीन से चार महीनों में उन्हें खेलते देखें। कई विश्व स्तर के खिलाड़ियों की पीठ की सर्जरी हुई है और उन्होंने शानदार वापसी की है।"
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से भी हुए थे बाहर
इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज में जैमीसन की वापसी होनी थी, लेकिन चोट के कारण वह सीरीज से बाहर हो गए। उनकी जगह मैट हेनरी को मौका मिला है। जैमीसन ने अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मुकाबला जून 2022 में खेला था। टेस्ट सीरीज से पहले वह इंग्लैंड के खिलाफ अभ्यास मैच में उतरे थे और जमकर गेंदबाजी भी की थी, लेकिन इसी के बाद उनकी चोट बढ़ गई।
ऐसा रहा है जैमीसन का IPL करियर
जैमीसन को साल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने 15 करोड़ रुपये देकर अपनी टीम से जोड़ा था। इसके बाद उन्हें RCB ने रिलीज कर दिया था। पिछले साल हुई मेगा नीलामी में CSK ने उन्हें अपने साथ जोड़ा था। IPL में उन्होंने 9 मैच खेले हैं और 29.89 की औसत से 9 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन (3/41) का रहा है। इस दौरान उनकी इकॉनमी 9.61 की रही है।
जैमीसन का अंतरराष्ट्रीय करियर कैसा रहा है?
जैमीसन ने न्यूजीलैंड के लिए 16 टेस्ट मैच खेले हैं और 19.46 की शानदार औसत से 72 विकेट लेने में कामयाब रहे हैं। उन्हें आठ वनडे और आठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेलने का मौका मिला है। वनडे में उन्होंने 11 विकेट और टी-20 में 4 विकेट लिए हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 6/48 का रहा है। वनडे क्रिकेट में 3/45 और टी-20 में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2/15 का रहा है।