पूर्व चयनकर्ता श्रीकांत ने दी राहुल को ब्रेक लेने की सलाह, शुभमन गिल का किया समर्थन
भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को टीम से निकाले जाने की मांग काफी तेज हो चुकी है। राहुल का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और इस बीच पूर्व भारतीय मुख्य चयनकर्ता और क्रिकेटर कृष्णमचारी श्रीकांत ने राहुल को ब्रेक लेने की सलाह दी है। उन्होंने कहा, "मैं राहुल को रोल्स रॉयल राहुल बुलाता हूं क्योंकि उनकी क्लास शानदार है। हालांकि, फिलहाल उन्हें ब्रेक लेने की जरूरत है। अब शुभमन गिल को खिलाने का मौका है।"
खराब रहा है राहुल का प्रदर्शन
राहुल पिछली 10 टेस्ट पारियों में अर्धशतक नहीं लगा सके हैं। बांग्लादेश के खिलाफ 4 पारियों में उन्होंने केवल 57 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी वह 3 पारियों में केवल 38 रन बना सके हैं। गिल की बात करें तो वह अदभुत फॉर्म में चल रहे हैं और इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 12 पारियों में लगभग 77 की औसत से 769 रन बना चुके हैं। इसमें वनडे दोहरा शतक भी शामिल है।