श्रीलंका बनाम इंग्लैंड: दूसरे टेस्ट में एंडरसन ने लिए छह विकेट, बनाए ये रिकार्ड्स
इंग्लैंड के दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट की पहली पारी में छह विकेट हासिल किए। इस दौरान एंडरसन ने 30वीं बार पांच या उससे अधिक विकेट (फाइव-विकेट हॉल) लेने का कारनामा किया है। इसके अलावा यह उनका श्रीलंका के खिलाफ और विदेशी जमीं पर बेस्ट प्रदर्शन (6/40) भी बन गया है। आइए टेस्ट क्रिकेट में एंडरसन के दिलचस्प आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ किया बेस्ट प्रदर्शन
दूसरे टेस्ट में जेम्स एंडरसन को मौका मिला और उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने पहले दिन श्रीलंका के शुरुआत में ही कुसल परेरा और ओशदा फर्नांडो के रूप में दो झटके दिए और मेजबान टीम का स्कोर 7/2 कर दिया। उसके अलावा उन्होंने लाहिरू थिरिमाने को आउट किया। मैच के दूसरे दिन एंडरसन ने शतक लगा चुके एंजेलो मैथ्यूज को पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं शनिवार को उन्होंने निरोशन डिकवेला और सुरंगा लकमल का भी विकेट लिया।
एंडरसन ने बनाए ये रिकार्ड्स
अपना 157वां मैच खेलते हुए एंडरसन ने अपने टेस्ट करियर का 606वां विकेट लिया। इसके साथ ही उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 30वीं बार पांच या उससे अधिक विकेट हासिल किए और ऐसा करने वाले छठवें गेंदबाज बने। ऐसा कारनामा करने वाले एंडरसन पहले इंग्लिश तेज गेंदबाज और विश्व के दूसरे तेज गेंदबाज बने। उन्होंने इस सूची में पूर्व दिग्गज ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 29 बार पांच विकेट लिए हैं।
टेस्ट क्रिकेट में ये उपलब्धि हासिल कर सकते हैं एंडरसन
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में एंडरसन (606) पूर्व भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले (619) को पीछे छोड़ सकते हैं। वह भारत के खिलाफ आगामी सीरीज में ऐसा करके इतिहास में तीसरे सबसे अधिक टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन सकते हैं।
श्रीलंका के खिलाफ एंडरसन का प्रदर्शन
श्रीलंका के खिलाफ अपना 14वां टेस्ट खेल रहे एंडरसन ने अब तक 58 विकेट ले लिए हैं। इस बीच उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ पांच बार, पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं। इसके अलावा एंडरसन ने श्रीलंका के खिलाफ अपना बेस्ट प्रदर्शन (6/40) भी किया। उन्होंने इंग्लैंड में 17.20 की गेंदबाजी औसत से श्रीलंका के खिलाफ 40 विकेट लिए हैं। दूसरी तरफ उन्होंने श्रीलंका में अब तक 18 विकेट लिए हैं।
ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने एंडरसन
एंडरसन टेस्ट इतिहास में पहले ऐसे गेंदबाज भी बने, जिन्होंने लगातार 15 साल (2007-21) तक पांच या अधिक विकेट (फाइव-विकेट हॉल) लिए हैं। ऑप्टा के अनुसार, एंडरसन का विदेशी सरजमीं पर यह बेस्ट प्रदर्शन (6/40) है।