बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: रविंद्र जडेजा ने टेस्ट में पूरे किए अपने 250 विकेट, जानिए उनके आंकड़े
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे सीरीज के दूसरे टेस्ट के दौरान भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने खास उपलब्धि हासिल कर ली है। उन्होंने अपने टेस्ट करियर के 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। वह इस आंकड़े को छूने वाले भारत के सिर्फ आठवें गेंदबाज हैं। उन्होंने उस्मान ख्वाजा (81) को आउट कर यह मुकाम हासिल किया है। उनके प्रदर्शन और आंकड़ों पर एक नजर डालते हैं।
शानदार रहा है जडेजा का टेस्ट करियर
जडेजा ने साल 2012 में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। उसके बाद से उन्होंने अब तक 62 टेस्ट की 117 पारियों में 24.38 की औसत से 250 विकेट ले लिए हैं। इस दौरान उन्होंने 11 बार 5 विकेट और एक बार मैच में 10 विकेट लिए हैं। उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 48 रन देकर 7 विकेट लेना रहा है। बल्लेबाजी में उन्होंने 90 पारियों में 37.05 के औसत से 2,593 रन बनाए हैं। इसमें तीन शतक और 18 अर्धशतक शामिल है।
जडेजा ने चोट के बाद की जबरदस्त वापसी
जडेजा की पिछले साल अगस्त में घुटने की सर्जरी हुई थी। इसके बाद वह करीब छह महीने तक क्रिकेट से दूर रहे थे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उनकी वापसी हुई है। उन्होंने बेहतरीन वापसी करते हुए नागपुर टेस्ट में 7 विकेट लेकर टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई थी। उन्होंने पहली पारी में 5 विकेट अपने नाम किए थे। उस मैच में उन्होंनें बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए अर्धशतक जड़ा था।
इस विशेष क्लब में शामिल हुए जडेजा
जडेजा अब टेस्ट में 2,500 रन के साथ-साथ 250 विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में आ गए हैं। वह इस कारनामे को करने वाले दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बने हैं। न्यूजीलैंड के पूर्व दिग्गज इयान बॉथम ने सबसे कम 55 टेस्ट में ये उपलब्धि हासिल की थी। जडेजा ने भारत के कपिल देव (64) और के इमरान खान (65) के मुकाबले कम टेस्ट मैचों में ये कारनामा कर दिखाया है।
दूसरे टेस्ट में भी ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने किया निराश
पहले टेस्ट में बुरी हार झेलने वाली ऑस्ट्रेलिया टीम की दूसरे टेस्ट में खराब शुरुआत रही है। भारतीय गेंदबाजों के सामने कंगारू गेंदबाज टिककर बल्लेबाजी करने में विफल रहे हैं। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 64 ओवर के बाद 6 विकेट के नुकसान पर 218 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम से उस्मान ख्वाजा ने सबसे ज्यादा 81 रन बनाए हैं। भारत से रविचंद्रन अश्विन ने 3 विकेट ले लिए हैं।