
भारत बनाम इंग्लैंड: एंडरसन के खिलाफ कैसा रहा है रहाणे का प्रदर्शन? जानिए आंकड़े
क्या है खबर?
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 05 फरवरी से चेन्नई में खेला जाना है।
चेपक टेस्ट में भारत की ओर से उपकप्तान अजिंक्य रहाणे मध्यक्रम में बल्लेबाजी करते हुए दिखेंगे, जिन्हे इंग्लैंड के दिग्गज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से कड़ी चुनौती मिलने वाली है।
बता दें, एंडरसन ने टेस्ट में चार बार रहाणे का विकेट लिया है।
आइए एंडरसन के खिलाफ रहाणे के प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं।
जेम्स एंडरसन
एंडरसन का टेस्ट करियर और भारत के खिलाफ प्रदर्शन
टेस्ट इतिहास में सफल गेंदबाजों में शुमार एंडरसन ने अब तक 26.60 की औसत से 606 विकेट लिए हैं।
साल 2020 में वह 600 विकेट का आंकड़ा छूने वाले पहले तेज गेंदबाज बने थे।
भारत के खिलाफ एंडरसन ने 25.98 की औसत से 110 विकेट लिए हैं। इस बीच उन्होंने चार बार पांच या उससे अधिक विकेट लिए हैं।
वहीं भारत में एंडरसन ने अब तक 33.46 की औसत से 26 विकेट हासिल किए हैं।
अजिंक्य रहाणे
रहाणे का टेस्ट करियर और इंग्लैंड के खिलाफ प्रदर्शन
दाएं हाथ के बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 69 टेस्ट मैचों में 42.58 की औसत से 4,471 रन बनाए हैं।
इस बीच उन्होंने 188 के बेस्ट स्कोर के साथ 12 शतक और 22 अर्धशतक भी लगाए हैं।
दूसरी तरफ रहाणे ने अब तक इंग्लैंड के खिलाफ 13 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 25.79 की औसत से 619 रन बनाए हैं। इस बीच उन्होंने एक शतक और चार अर्धशतक भी अपने नाम किए हैं।
आमने-सामने
रहाणे पर हावी रहे हैं एंडरसन
अब तक रहाणे ने एंडरसन के खिलाफ कुल 252 गेंदों में 104 रन बनाए हैं। इस बीच वह चार बार दिग्गज गेंदबाज से आउट हुए हैं।
एंडरसन द्वारा रहाणे को की गई कुल 252 गेंदों में से 204 डॉट बॉल रही हैं।
इस बीच, रहाणे ने 41.27 के स्ट्राइक रेट से 11 चौके और एक छक्का लगाया है।
आंकड़ों को देखकर यह स्पष्ट है कि दिग्गज एंडरसन अब तक भारतीय उपकप्तान पर हावी रहे हैं।
विश्लेषण
एक बार फिर रहाणे पर दबाव बना सकते हैं एंडरसन
हाल ही में श्रीलंका दौरे में एंडरसन ने उम्दा गेंदबाजी की थे। ऐसे में वह भारतीय परिस्थितयों में भी अपनी लय बरकरार रखना चाहेंगे।
दूसरी तरफ घरेलू टेस्ट सीरीज में रहाणे ने इंग्लैंड के खिलाफ खराब प्रदर्शन किया है। उन्होंने भारत में तीन मैचों में 12.60 की औसत से सिर्फ 63 रन बनाए हैं।
ऐसे में एक बार फिर से एंडरसन अपने अनुभव और स्विंग करवाने की शैली के दम पर रहाणे पर हावी होते हुए नजर आ सकते हैं।