महिला टी-20 विश्व कप: वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को 3 रन से हराया, बने ये रिकॉर्ड्स
महिला टी-20 विश्व कप 2023 के 16वें मुकाबले में रविवार को वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 3 रन से हरा दिया। दक्षिण अफ्रीका की सरजमीं पर आयोजित हो रहे इस विश्व कप में वेस्टइंडीज टीम की यह चार मैचों में दूसरी जीत है। पाकिस्तान महिला क्रिकेट टीम की यह तीन मैचों में दूसरी हार है, दोनों ही टीमें ग्रुप-B में शामिल हैं। आइए मैच में बने रिकॉर्ड्स पर एक नजर डालते हैं।
वेस्टइंडीज ने ऐसे जीता मुकाबला
वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट खोकर 116 रन बनाए। टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज रशदा विलियम्स (30) ने सबसे ज्यादा रन बनाए। 117 रनों का लक्ष्य लेकर मैदान में उतरी पाकिस्तान टीम ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 113 रन ही बना सकी। टीम की ओर से आलिया रियाज ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। विंडीज की ओर से हेली मैथ्यूज (2/14) सबसे सफल गेंदबाज रहीं।
पाकिस्तान के लिए डार ने किया संघर्ष
पाकिस्तान की शुरुआत कुछ खास नहीं रही और 15 रनों के स्कोर पर ही उसने मुबीना अली (5) और सादिरा अमीन (8) के रूप में दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट गंवा दिए। इसके बाद अनुभवी निदा डार (27) और कप्तान बिस्माह मारूफ के बीच तीसरे विकेट के लिए 53 गेंदों में 44 रनों की अहम साझेदारी हुई। चौथे विकेट के लिए मारूफ (26) और आलिया रियाज के बीच 30 रनों की साझेदारी हुई।
रशदा ने संभाली विंडीज पारी
वेस्टइंडीज टीम की पारी रशदा के इर्द-गिर्द ही घूमती दिखाई दी। पहले विकेट के लिए रशदा और कप्तान हेली मैथ्यूज (20) ने 33 रन जोड़े। इसके बाद दूसरे विकेट के लिए शेमेन कैंपबेल (22) और रशदा के बीच 40 रनों की सबसे बड़ी साझेदारी हुई। रशदा दो चौकों की मदद से 34 गेंदों में 30 रन बनाकर आउट हो गई। इसके बाद टीम नियमित अंतराल में विकेट खोती रही और साधारण स्कोर पर ही ढेर हो गई।
मैच में बने ये रिकॉर्ड्स
कप्तान मैथ्यूज के टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 1,500 रन पूरे हो गए हैं। वह ऐसा करने वाली वेस्टइंडीज महिला टीम की तीसरी खिलाड़ी बन गई हैं। डार (26) महिला टी-20 विश्व कप में संयुक्त रूप से आठवीं सबसे अधिक विकेट लेने वाली गेंदबाज बन गई हैं। उन्होंने इस मामले में वेस्टइंडीज की डियांड्रा डॉटिन की बराबरी हासिल की। वेस्टइंडीज (119) की शेमेन कैंपबेल महिला टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 10वीं सबसे अधिक मैच खेलने वाली खिलाड़ी बन गई हैं।