पहला टेस्ट: न्यूजीलैंड की पहली पारी में शानदार वापसी, ऐसा रहा मैच का दूसरा दिन
क्या है खबर?
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम और इंग्लैंड के बीच बे ओवल में खेले जा रहे पहला टेस्ट में रोचक टक्कर देखने के मिल रही है।
दूसरे दिन स्टंप के समय इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने अपनी दूसरी पारी में 2 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं।
सलामी बल्लेबाज ओली पोप 18 गेंदों में 14 रन बनाकर नाबाद हैं, वहीं स्टुअर्ट ब्रॉड 6 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं।
आइए पहले टेस्ट के दूसरे दिन के खेल पर एक नजर डालते हैं।
रिपोर्ट
न्यूजीलैंड ने पहली पारी में बनाए 306 रन
मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने दिन की शुरुआत 37 रन पर तीन विकेट से की। दूसरे दिन कीवी पारी 82.5 ओवर खेलने के बाद 306 रनों पर सिमट गई।
पहले दिन के नाबाद बल्लेबाज डेवोन कॉनवे ने दूसरे दिन अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का छठा अर्धशतक पूरा किया। हालांकि, उन्हें दूसरे छोर से उचित सहयोग नहीं मिला।
उन्होंने 50.99 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 151 गेंदों में सात चौकों की मदद से 77 रन बनाए।
रिपोर्ट
ब्लंडेल ने जमाया टेस्ट करियर का चौथा शतक
विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडेल ने मुश्किल वक्त में शतकीय पारी खेलते हुए कीवी टीम की मैच में वापसी कराई। 32 साल के ब्लंडेल का यह उनके टेस्ट करियर का चौथा शतक रहा।
उन्होंने 76.24 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 181 गेंदों में 138 रन बनाए। इस पारी में उन्होंने 19 चौके और एक छक्का जमाया।
ब्लंडेल ने छठे विकेट के लिए कॉनवे के साथ 75 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई।
रिपोर्ट
ब्लंडेल ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
दाएं हाथ के बल्लेबाज ब्लंडेल ने इस पारी के दौरान एक खास रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। वह डे-नाइट टेस्ट मैच में शतक जमाने और सबसे बड़ी पारी खेलने वाले पहले विकेटकीपर बल्लेबाज बन गए हैं।
इससे पूर्व डे-नाइट टेस्ट मैच में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज टिम पेन के नाम दर्ज था। उन्होंने साल 2020 में भारत के खिलाफ 73* रन की पारी भी खेली थी।
रिपोर्ट
इंग्लिश गेंदबाजों ने बनाया दबाव
पहली पारी के आधार पर मेहमान टीम इंग्लैंड को 19 रनों की मामूली बढ़त हासिल हुई। इंग्लिश गेंदबाजों ने कीवी बल्लेबाजों पर लगातार दबाव बनाते हुए उन्हें खुलकर खेलने का एक भी मौका नहीं दिया।
पहली पारी में ओली रॉबिन्सन चार विकेट लेकर सबसे गेंदबाज रहे। उन्होंने 2.80 की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी की।
इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 2.10 की इकॉनमी से तीन विकेट लेकर कमाल का प्रदर्शन किया।