बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस स्वदेश लौटे, जानिए क्या है कारण
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के कप्तान पैट कमिंस निजी कारणों के चलते स्वदेश वापस लौटेंगे। हालांकि, रिपोर्ट के अनुसार, वह तीसरे टेस्ट से पहले वापस भारत लौट आएंगे। चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 2-0 से पिछड़ रही है। तीसरा मुकाबला 1 मार्च से इंदौर में खेला जाना है। पहले दोनों टेस्ट मैच तीन दिन के अंदर ही खत्म हो गए थे। ऐसे में कप्तान कमिंस की काफी आलोचना हो रही है।
दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली करारी हार
रविवार को खत्म हुए दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को करारी हार मिली थी। पहले बल्लेबाजी करते हुए मेहमान टीम 263 रन बनाने में कामयाब हुई थी। जवाब में भारतीय टीम ने 262 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के पास 1 रन की बढ़त थी, लेकिन दूसरी पारी में भारतीय टीम की घातक गेंदबाजी के सामने ऑस्ट्रेलिया ने घुटने टेक दिए और पूरी टीम 113 रन ही बना पाई। 115 रनों के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 26.4 ओवर में हासिल कर लिया।
कमिंस का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा
टेस्ट सीरीज में कमिंस का प्रदर्शन अब तक कुछ खास नहीं रहा है। पहले टेस्ट में वह 2 विकेट और दूसरे टेस्ट में सिर्फ 1 विकेट लेने में सफल रहे। बल्लेबाजी में भी वो कुछ कमाल नहीं कर पाए हैं। नागपुर टेस्ट की पहली पारी में 6 रन और दूसरी पारी में सिर्फ 1 रन बना आउट हो गए। दूसरे टेस्ट की पहली पारी में कमिंस ने 33 रन बनाए और दूसरी पारी में खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए।
पैट कमिंस के आंकड़े
टेस्ट क्रिकेट में कमिंस ने अब तक 49 मैच खेले हैं और 21.50 की औसत से 217 विकेट लिए हैं। उन्होंने 13 बार चार विकेट और आठ बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। उनकी सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी 6/23 की रही है। बल्लेबाजी में उन्होंने 924 रन बना चुके हैं। इस दौरान उन्होंने दो अर्धशतक लगाए हैं। वनडे क्रिकेट में कमिंस ने 75 मैचों में 124 विकेट और टी-20 क्रिकेट में 50 मैचों में 55 विकेट ले चुके हैं।
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए सीरीज है अहम
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 मार्च से इंदौर में तीसरा मैच खेला जाना है। इसके बाद चौथा मुकाबला 9 मार्च से अहमदाबाद में खेला जाएगा। टेस्ट सीरीज के बाद तीन मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है। इसका 17 मार्च से आगाज होगा। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप को देखते हुए यह सीरीज भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी अहम है। अगर रोहित शर्मा की टीम एक टेस्ट और जीत जाती है तो वह फाइनल में पहुंच जाएंगे।