
रविचंद्रन अश्विन का एशिया कप में कैसा प्रदर्शन रहा है?
क्या है खबर?
एशिया कप 2022 की शुरुआत 27 अगस्त को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से हो जाएगी। वहीं रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत 28 अगस्त को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी।
अनुभवी रविचंद्रन अश्विन भारतीय दल का हिस्सा हैं और वह मौका मिलने पर अपनी उपयोगिता सिद्ध करना चाहेंगे।
इस बीच अश्विन के एशिया कप में अब तक के प्रदर्शन पर नजर डालते हैं।
एशिया कप
एशिया कप में अश्विन का प्रदर्शन
एशिया कप में अश्विन ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने इस टूर्नामेंट में अब तक 11 मैच खेले हैं, जिसमें 22.33 की औसत और 4.86 की इकॉनमी रेट से 18 विकेट लिए हैं। इस बीच उनका मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 31 रन देकर तीन विकेट लेना रहा है।
वह एशिया कप में सिर्फ इरफान पठान (22) और रविंद्र जडेजा (22) के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले वाले भारतीय गेंदबाज हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
ऐसा रहा है अश्विन का टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर
रविचंद्रन अश्विन ने अब तक 54 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है, जिसमें उन्होंने 21.53 की शानदार औसत से 64 विकेट लिए हैं। इस बीच वह मैच में दो बार, चार विकेट भी ले चुके हैं।
टी-20 अंतरराष्ट्रीय में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन आठ रन पर चार विकेट लेना रहा है, जो उन्होंने फरवरी 2016 में श्रीलंका के खिलाफ किया था।
दिलचस्प बात यह है कि उनका इकॉनमी रेट सात से नीचे (6.78) है।
आंकड़े
UAE में 30 टी-20 मैच खेल चुके हैं अश्विन
एशिया कप 2022 इस बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में टी-20 प्रारूप में खेला जाना है। अश्विन ने यहां के मैदानों पर काफी क्रिकेट खेला है और वह अपने अनुभव का फायदा उठाना चाहेंगे।
UAE में अश्विन ने अब तक 31 टी-20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 24.86 की औसत के साथ 30 विकेट अपने नाम किए हैं। इस बीच 20 रन देकर तीन विकेट लेना उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा है।
विकेट
बुमराह से आगे निकल सकते हैं अश्विन
वर्तमान में अश्विन टी-20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय ऑफ स्पिनर हैं।
कुल मिलाकर वह टी-20 अंतरराष्ट्रीय में विकेट के मामले में युजवेंद्र चहल (79), भुवनेश्वर कुमार (73) और जसप्रीत बुमराह (69) से पीछे हैं।
अश्विन के पास बुमराह से आगे निकलने और प्रारूप में 70 विकेट का आंकड़ा छूने का मौका होगा।
बता दें बुमराह चोट के कारण भारतीय दल का हिस्सा नहीं हैं और एशिया कप में नहीं खेलेंगे।