अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में रविचंद्रन अश्विन ने दूसरी बार की सबसे किफायती गेंदबाजी
क्या है खबर?
भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने बुधवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में करियर की दूसरी बार सबसे किफायती गेंदबाजी की।
अश्विन ने अपने चार ओवर के स्पैल में केवल आठ रन खर्च किए। इस दौरान उन्होंने एक ओवर मेडन भी फेंका।
इस मैच में अश्विन की इकॉनमी केवल दो की रही। हालांकि वे इस मैच में केवल कोई विकेट नहीं ले पाए। लेकिन अपनी किफायती गेंदबाजी से उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाजों पर दबाव बना दिया।
पहली बार
पहली बार श्रीलंका के खिलाफ की थी ऐसी गेंदबाजी
अश्विन ने अपने टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर में दूसरी बार दो की किफायती इकॉनमी से गेंदबाजी की है।
इससे पहले अश्विन ने साल 2016 में श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले गए टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले में दो की इकॉनमी से गेंदबाजी की थी।
अश्विन ने उस मैच में चार ओवर में मात्र आठ रन खर्च करते हुए चार विकेट हासिल किए थे।
गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार रही भारत की गेंदबाजी
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय में भारतीय गेंदबाजों ने जबरदस्त प्रदर्शन किया।
दक्षिण अफ्रीका की टीम दबाव के चलते निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर केवल 106 रन ही बना सकी।
तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने सबसे ज्यादा तीन बल्लेबाजों को आउट किया।
तेज गेंदबाज दीपक चाहर और हर्षल पटेल के खाते में दो-दो विकेट आए। ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी एक विकेट लेने में कामयाब रहे।
आंकड़े
अश्विन के टी-20 अंतरराष्ट्रीय आंकड़े
अपनी किफायती गेंदबाजी के लिए मशहूर अश्विन 36 की उम्र में भी व्हाइट बॉल क्रिकेट में भारतीय क्रिकेट टीम के लिए उपयोगी साबित हो रहे हैं।
अश्विन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में भारत की ओर से अब तक 57 मैच खेले हैं।
अश्विन ने टी-20 अंतरराष्ट्रीय में 21.89 की औसत और 6.72 की इकॉनमी से 66 विकेट लिए हैं।