शाओमी के इन फोन्स को मिलेगा MIUI 13 अपडेट, शामिल किए गए ये नए फीचर्स
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी की ओर से MIUI का नया वर्जन रोलआउट किया गया है। एंड्रॉयड 12 पर आधारित MIUI 13 में यूजर्स को ढेरों नए फीचर्स दिए जाएंगे और इसे MIUI 12.5 के सक्सेसर के तौर पर रिलीज किया जाएगा। नए अपडेट के साथ यूजर्स इंटरफेस से जुड़े कुछ बदलाव तो दिखेंगे ही, प्राइवेसी और परफॉर्मेंस फीचर्स को भी इसका हिस्सा बनाया जाएगा। आइए जानते हैं कि शाओमी स्मार्टफोन यूजर्स को कौन से नए फीचर्स MIUI 13 में मिलेंगे।
बेहतर होगी स्मार्टफोन की परफॉर्मेंस
शाओमी का दावा है कि MIUI 13 अपडेट के साथ स्मार्टफोन्स की परफॉर्मेंस बेहतर हो जाएगी। MIUI 12.5 के मुकाबले इसके साथ थर्ड-पार्टी ऐप्स में 15 प्रतिशत कम फ्रेम ड्रॉप्स देखने को मिलेंगे। बेहतर ऑप्टिमाइजेशन के साथ ब्रैंड की अपनी ऐप्स भी स्मूद चलेंगी और मल्टी-टास्किंग करना आसान हो जाएगा। फ्लैगशिप फोन्स में यूजर्स एकसाथ 14 ऐप्स तक बैकग्राउंड में ओपेन रख सकेंगे और दूसरे डिवाइसेज पर भी यह संख्या बढ़ जाएगी।
नए प्राइवेसी और सुरक्षा फीचर्स भी आएंगे
शाओमी ने एंड्रॉयड 12 आधारित नए MIUI 13 अपडेट के साथ प्राइवेसी और सुरक्षा पर भी जोर दिया है। लेटेस्ट अपडेट यूजर्स के लिए फेस वेरिफिकेशन प्रोटेक्शन, प्राइवेसी वॉटरमार्क और फ्रॉड प्रोटेक्शन जैसे फीचर्स लेकर आएगा। उदाहरण के लिए, प्राइवेसी वॉटरमार्क फीचर के साथ यूजर्स अपनी IDs और दूसरे सेंसिटिव डॉक्यूमेंट्स शेयर करते वक्त उनपर वॉटरमार्क लगा सकेंगे, जिससे उनका गलत इस्तेमाल ना किया जा सके। डॉक्यूमेंट्स सेव करने का भी ज्यादा सुरक्षित तरीका यूजर्स को मिलेगा।
नए फॉन्ट्स, वॉलपेपर्स और विजेट्स भी
MIUI 13 के साथ सभी यूजर्स को सिस्टम में MiSans फॉन्ट भी दिया जाएगा, जो फ्लैट और मिनिमल अनुभव देगा। शाओमी ने नए लाइव वॉलपेपर्स को भी इस अपडेट का हिस्सा बनाया है, जिनमें कुछ क्रिस्टल वॉलपेपर्स भी शामिल हैं, जिन्हें कंपनी ने 8K टाइमलैप्स फोटोग्राफी के साथ पोलराइजेशन माइक्रोस्कोप की मदद से तैयार किया है। अपनी होम स्क्रीन को कस्टमाइज करने के लिए यूजर्स को नए विजेट्स भी इस अपडेट में मिलेंगे।
शाओमी के इन डिवाइसेज को मिलेगा अपडेट
सबसे पहले अपडेट पाने वाले डिवाइसेज में Mi 11, Mi 11 लाइट, Mi 11 लाइट 5G, Mi 11 अल्ट्रा, Mi 11i, Mi 11X प्रो, Mi 11X, शाओमी 11T प्रो, शाओमी 11T शाओमी 11 लाइट 5G NE और शाओमी 11 लाइट NE शामिल हैं। रेडमी 10, रेडमी 10 प्राइम, रेडमी नोट 8 (2021), रेडमी नोट 10, रेडमी नोट 10 प्रो, रेडमी 10 प्रो मैक्स और रेडमी नोट 10 JE जैसे डिवाइसेज को भी यह अपडेट मिलेगा।
कई बैच में रिलीज किया जाएगा नया अपडेट
शाओमी की योजना MIUI 13 अपडेट को कई बैच में चुनिंदा स्मार्टफोन्स के लिए रोलआउट करने की है। शाओमी 12 सीरीज के डिवाइसेज सबसे पहले यह अपडेट दिया जाएगा और बाद में इसे दूसरे शाओमी फोन्स का हिस्सा बनाया जाएगा। बता दें, कंपनी एक नया टैबलेट सॉफ्टवेयर स्किन Mi 13 पैड OS भी लेकर आई है। इसके साथ यूजर्स को विंडोज 11 जैसी टास्कबार मिलेगी और वे आसानी से मल्टी-टास्टिंग भी कर पाएंगे।
न्यूजबाइट्स प्लस
स्मार्टफोन्स मार्केट में कदम रखने से पहले शाओमी की ओर से MIUI कस्टम स्किन लॉन्च की गई थी, जिसे खूब पसंद किया गया। इस स्किन को एंड्रॉयड यूजर्स पहले कस्टम ROM के तौर पर अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते थे।