
फोन से तुरंत ये ऐप्स करें डिलीट, इनमें मिला खतरनाक 'जोकर' मालवेयर
क्या है खबर?
एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर्स के लिए मालवेयर और ऐडवेयर किसी आफत से कम नहीं होते और जोकर मालवेयर तो मानो उनका पीछा ही नहीं छोड़ना चाहता।
कुछ दिन पहले ही लाखों बार डाउनलोड हुई कलर मेसेज ऐप में यह मालवेयर होने की बात सामने आई थी और अब ढेरों अन्य ऐप में इसकी मौजूदगी का पता चला है।
सभी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद थीं और यूजर्स को इन ऐप्स को फौरन अनइंस्टॉल करने की सलाह दी गई है।
रिपोर्ट
सात ऐप्स में मिला जोकर मालवेयर
प्रेडियो (Pradeo) की रिपोर्ट में बताया गया है कि रुस के सर्वर से जुड़ी कलर मेसेज ऐप के जरिए यूजर्स को निशाना बनाया जा रहा था।
इस ऐप को प्ले स्टोर से बैन कर दिया है लेकिन ऐसी दूसरी ऐप्स भी हैं, जिनके जरिए जोकर मालवेयर फैल रहा था।
इन ऐप्स के गूगल प्ले स्टोर पर लिस्टेड होने का मतलब है कि इन्हें ढेरों एंड्रॉयड यूजर्स डाउनलोड कर चुके हैं।
लिस्ट
इन ऐप्स को अपने फोन से करें डिलीट
अगर आपने गूगल प्ले स्टोर से जोकर मालवेयर से इनफेक्टेड ऐप्स डाउनलोड की हों तो उन्हें फौरन डिलीट कर देना ही बेहतर होगा।
इन ऐप्स में कलर मेसेज के अलावा इमोजी वॉलपेपर, कन्वीनिएंट स्कैनर 2, फिंगरटिप गेमबॉक्स, सेफ्टी ऐपलॉक, पुश मेसेज- टेक्सटिंग एंड SMS और सेपरेट डॉक स्कैनर शामिल हैं।
दरअसल, जोकर मालवेयर अपने कोड में बदलाव कर इन ऐप्स का हिस्सा बना है और इनके साथ ही टारगेट डिवाइस तक पहुंच जाता है।
नुकसान
प्रीमियम सेवाओं के लिए साइन-अप कर देता है मालवेयर
जोकर मालवेयर डिवाइस में पहुंचने के बाद SMS, कॉन्टैक्ट्स और दूसरी पर्सनल जानकारी चुरा लेता है।
इसकी मदद से यूजर को प्रीमियम सेवाओं के लिए साइन-अप कर दिया जाता है और उन्हें भुगतान करना पड़ता है।
मालवेयर इन सेवाओं से जुड़े मेसेज भी छुपा देता है, जिससे यूजर्स को इस बारे में पता नहीं चल पाता।
इस मालवेयर को ऐप्स और ऑपरेटिंग सिस्टम में बदलाव करने के लिए डिजाइन किया गया है।
खतरा
अपनी पहचान बदल सकता है जोकर मालवेयर
जोकर एंड्रॉयड मालवेयर फैमिली के सबसे सक्रिय और खतरनाक मालवेयर्स में शामिल है।
इससे जुड़ा सबसे खतरनाक पहलू यह है कि जोकर हर बार नई तरह से प्ले स्टोर की सुरक्षा को चकमा देता है।
यह मालवेयर अपने कोड और पहचान बदलता रहता है, जिसके चलते इसे पहचान पाना और ऐप्स को इन्फेक्ट करने से रोकना आसान नहीं होता।
साल 2017 के बाद से यह अलग-अलग तरीके से सक्रिय है और यूजर्स को नुकसान पहुंचा रहा है।
सावधानी
इन बातों का ध्यान रखना जरूरी
अपने एंड्रॉयड डिवाइस को इस तरह के मालवेयर से बचाने के लिए जरूरी है कि आप प्ले स्टोर से ट्रस्टेड ऐप्स ही इंस्टॉल करें।
किसी ऐप को डाउनलोड करने से पहले उसके रिव्यूज और रेटिंग्स देखी जा सकती हैं।
उन ऐप्स पर भरोसा करें, जिन्हें लाखों बार डाउनलोड किया गया हो और पॉजिटिव रिव्यू मिले हों।
इसके अलावा किसी ऐप के मालिशियस होने का शक होने पर आप उसे रिपोर्ट भी कर सकते हैं।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
खतरनाक मालवेयर का नाम जोकर पड़ने की वजह इसके 'मास्क' लगाकर अपनी पहचान छुपाने से जुड़ी है। यह मालवेयर हर बार नई पहचान के साथ वापस आ जाता है और इसका असली कोड ट्रैक नहीं किया जा सकता, जो बात इसे अलग बनाती है।