
आईफोन और आईपैड्स पर पिक्चर-इन-पिक्चर मोड फीचर दे रही है यूट्यूब
क्या है खबर?
वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए नया 'पिक्चर-इन-पिक्चर' (PiP) मोड फीचर रोलआउट कर रही है।
MacRumors की रिपोर्ट में कहा गया है कि नया फीचर नया फीचर लेटेस्ट अपडेट के साथ यूजर्स को मिलने लगेगा।
पिक्चर-इन-पिक्चर सपोर्ट का मतलब है कि यूजर्स आईफोन और आईपैड्स पर दूसरी ऐप्स इस्तेमाल करते हुए भी छोटी विंडो में वीडियोज देख पाएंगे।
इस विंडो को यूजर्स स्क्रीन पर कहीं भी ड्रैग कर सकेंगे या रख पाएंगे।
फीचर
ऐसे काम करेगा नया फीचर
एंड्रॉयड यूजर्स को पिक्चर-इन-पिक्चर मोड एंड्रॉयड ओरियो वर्जन के बाद से ही मिल रहा है और iOS यूजर्स को इसके लिए लंबा इंतजार करना पड़ा।
यह फीचर मिलने के बाद अगर यूट्यूब वीडियो प्ले होते वक्त यूजर्स ऐप बंद करेंगे तो वीडियो एक छोटी विंडो में प्ले होने लगेगा।
यूजर्स इस वीडियो विंडो को स्क्रीन पर कहीं भी रख सकते हैं और बैकग्राउंड में दूसरी ऐप्स का इस्तेमाल जारी रख सकते हैं।
प्रीमियम
केवल यूट्यूब प्रीमियम सब्सक्राइबर्स को मिलेगा फीचर
गूगल के वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म ने बताया है कि नए पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का फायदा केवल उन्हीं आईफोन और आईपैड यूजर्स को मिलेगा, जिन्होंने यूट्यूब प्रीमियम सेवा का सब्सक्रिप्शन ले रखा है।
हालांकि, कंपनी की योजना आने वाले वक्त में अमेरिका में पिक्चर-इन-पिक्चर मोड का सपोर्ट सभी यूजर्स को देने की है।
कंपनी ने बताया, "यूट्यूब ऐप को दिए जा रहे नए फीचर के साथ यूजर्स अपन मोबाइल डिवाइसेज पर ब्राउजिंग जारी रखते हुए यूट्यूब वीडियोज देख पाएंगे।"
तरीका
ऐसे इस्तेमाल कर सकेंगे PiP मोड फीचर
अपने आईफोन या आईपैड पर यूट्यूब ऐप लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने के बाद आपको नया फीचर मिलेगा।
नया मोड ऐक्टिवेट करने के लिए आपको ऐप में कोई वीडियो प्ले करना होगा और इसके बाद स्वाइप-अप कर होम स्क्रीन पर जाना होगा।
अब वीडियो एक छोटी विंडो में प्ले होने लगेगा, जो स्क्रीन पर सबसे नीचे दिखाई देगी।
इस मिनी प्लेयर को ड्रैग या फिर दो उंगलियों से पिंच कर रीसाइज भी किया जा सकेगा।
एंड्रॉयड
लूप पर वीडियोज देख पाएंगे एंड्रॉयड यूजर्स
यूट्यूब पर यूजर्स अपने पसंदीदा वीडियोज को रिपीट या लूप पर देख सकते हैं। हालांकि, अभी यह विकल्प यूट्यूब के वेब प्लेयर में ही मिलता है।
यूट्यूब मोबाइल ऐप में यूजर्स कोई वीडियो लूप पर प्ले नहीं कर सकते लेकिन जल्द यह विकल्प ऐप में भी मिलने वाला है।
नई रिपोर्ट में सामने आया है कि यूट्यूब एंड्रॉयड ऐप में इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है और जल्द यह सभी यूजर्स के लिए रोलआउट हो सकता है।
ट्रांसलेशन
स्थानीय भाषा में दिखेंगे वीडियो टाइटल
यूट्यूब पर यूजर्स अपनी भाषा में वीडियो ब्राउज कर सकें, इसके लिए जल्द एक नया फीचर मिलने वाला है।
ऑटोमैटिक ट्रांसलेशन फीचर के साथ प्लेटफॉर्म पर वीडियो टाइटल्स, डिस्क्रिप्शन और कैप्शंस यूजर्स को स्थानीय भाषा में दिखाए जाएंगे।
यूट्यूब पर मिलने वाला नया फीचर गूगल ट्रांसलेट सर्विस की मदद से काम करेगा।
बता दें, नया फीचर जल्द सभी यूजर्स के लिए आ सकता है, हालांकि अभी केवल पुर्तगाली और तुर्की में ट्रांसलेशन देखने को मिले हैं।