CES 2022: गूगल लाई फास्ट पेयर फीचर, एकसाथ कनेक्ट किए जा सकेंगे कई डिवाइसेज
दुनिया के सबसे बड़े एनुअल टेक इवेंट CES 2022 की शुरुआत में सोनी, लेनोवो और सैमसंग जैसी कंपनियों ने अपने इनोवेटिव प्रोड्क्ट लॉन्च किए हैं। वहीं, सर्च इंजन कंपनी गूगल इस इवेंट में ढेरों डिवाइसेज को जोड़ने का विकल्प यूजर्स के लिए लेकर आई है और 'फास्ट पेयरिंग' उसकी प्रेजेंटेशन का बड़ा हिस्सा रहा। हेडसेट्स के लिए स्पेशल ऑडियो सपोर्ट के अलावा गूगल क्रोमबुक्स, विंडोज PCs, एंड्रॉयड TVs और दूसरे स्मार्ट होम डिवाइसेज कनेक्ट करने का विकल्प दे रही है।
कंपनी ने दी नए सॉफ्टवेयर अपडेट्स की जानकारी
CES 2022 में गूगल ने अपने सॉफ्टवेयर को मिलने वाले नए अपडेट्स की जानकारी दी। बेहतर इस्तेमाल और मोबिलिटी के लिए फास्ट पेयरिंग का इस्तेमाल किया जा सकेगा। इस तरह गूगल एक ऐसा इकोसिस्टम अपने यूजर्स को दे पाएगी, जैसा अभी ऐपल डिवाइसेज के साथ मिलता है। ऐसे फीचर के साथ यूजर्स एक डिवाइस से दूसरे को नियंत्रित कर सकेंगे और सभी पर एकसाथ काम करना बेहद आसान हो जाएगा।
आपस में कनेक्ट किए जाएंगे ढेरों डिवाइसेज
एंड्रॉयड के फास्ट पेयर फीचर के साथ यूजर्स स्मार्टफोन को ब्लूटूथ एक्सेसरीज से कनेक्ट कर सकते हैं लेकिन अब कंपनी ज्यादा डिवाइसेज के लिए इसका सपोर्ट लेकर आई है। कंपनी ने कहा है कि जब यूजर्स अपने फास्ट पेयर-इनेबल्स हेडफोन्स ऑन करेंगे तो उनकी क्रोमबुक अपने आप डिवाइस डिटेक्ट कर लेगी और सिंगल क्लिक पेयरिंग का विकल्प मिलेगा। इसी तरह फोन पर सेव जानकारी क्रोमबुक में ऐक्सेस करने का फीचर भी जल्द दिया जाएगा।
स्मार्ट टीवी के साथ पेयर हो जाएंगे हेडफोन्स
गूगल ने कहा है कि जल्द मिलने वाले पेयरिंग फीचर के साथ यूजर्स को गूगल टीवी या एंड्रॉयड टीवी OS डिवाइसेज से हेडफोन्स कनेक्ट करने का नया विकल्प मिलेगा। ब्लॉग पोस्ट में कंपनी ने बताया, "एंड्रॉयड में मिलने वाले बिल्ट-इन सपोर्ट के साथ यूजर्स को मैटर-इनेबल्ड स्मार्ट होम डिवाइसेज को आसानी कनेक्ट करने का विकल्प फास्ट पेयर के साथ दिया जाएगा। इनसे जुड़ी ऐप्स के साथ चंद टैप्स में ऐसा किया जा सकेगा।"
कार लॉक-अनलॉक करना भी होगा आसान
साल के आखिर तक सैमसंग स्मार्टफोन और पिक्सल यूजर्स को मिलने वाले ऐसे ही फीचर की मदद से यूजर्स अपनी BMW कार भी लॉक, अनलॉक और स्टार्ट कर पाएंगे। अभी ऐसा फीचर चुनिंदा सैमसंग स्मार्टफोन्स में मिल रहा है। कंपनी ने कहा, "अल्ट्रा वाइडबैंड (UWB) टेक्नोलॉजी वाले फोन्स में आपको कार रिमोटली लॉक या अनलॉक करने का फीचर मिलने लगेगा और चाभी की तरह फोन को कार के पास ले जाने की जरूरत भी नहीं होगी।"
मल्टीटास्किंग अनुभव होगा मजेदार
कंपनी ने बताया है कि एकसाथ कई डिवाइसेज पर काम करने का अनुभव फास्ट पेयर के साथ मजेदार होगा। उदाहरण के लिए, अगर यूजर क्रोमबुक पर काम कर रहा है तो उसके उसके फोन में आने वाले नोटिफिकेशंस और मेसेजेस बड़ी स्क्रीन पर ही ऐक्सेस किए जा सकंगे। इसके अलावा यूजर्स के लिए कैमरा रोल को फोन हब का हिस्सा बनाया जाएगा, जिससे वे फोटोज और वीडियोज सभी डिवाइसेज पर आसानी से देख पाएंगे।
दूर बैठे पूरे होंगे असिस्टेंट इनेबल्ड टास्क
रिमोट ऐक्शंस फीचर के साथ कार वॉर्म-अप या कूल डाउन करने और असिस्टेंट इनेबल्ड टास्क करने से जुड़े विकल्प भी मिल जाएंगे। इनकी शुरुआत अगले कुछ महीनों में वोल्वो कार मॉडल्स में हो सकती है। गूगल असिस्टेंट को कमांड देकर ऐसा किया जा सकेगा।