भारतीय मार्केट में शाओमी टॉप पर, रियलमी को आखिरी तिमाही में बढ़त- रिपोर्ट
चाइनीज टेक कंपनी शाओमी स्मार्टफोन्स बिक्री के मामले में भारतीय मार्केट में लगातार टॉप पोजीशन पर बनी हुई है। काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट में सामने आया है कि साल 2021 में सबसे ज्यादा डिवाइसेज बेचकर शाओमी नंबर-1 कंपनी बनी। इसके बाद साउथ कोरियन टेक कंपनी सैमसंग ने दूसरी पोजीशन पर कब्जा किया। चिपसेट और सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियों के बावजूद भारतीय मार्केट ने पिछले साल करीब 27 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की।
प्रीमियम सेगमेंट में बढ़ा कंपनी का शेयर
काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट में बताया गया है कि बेशक पिछले साल शाओमी टॉप पोजीशन पर रही हो लेकिन स्मार्टफोन मार्केट में इसने केवल दो प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की है। हालांकि, प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले फोन्स) में शाओमी ने तीन गुना करीब 258 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की है। काउंटरपॉइंट ने कहा, "कंपनी आगे भी प्रीमियम सेगमेंट पर फोकस रखते हुए ऑफलाइन बिक्री बढ़ाने की कोशिश करेगी।"
पहले के मुकाबले घटी सैमसंग फोन्स की बिक्री
सैमसंग साल 2021 में कुल शिपमेंट्स के मामले में शाओमी के बाद दूसरी पोजीशन पर रही। हालांकि, साउथ कोरियन कंपनी के डिवाइसेज बिक्री में आठ प्रतिशत की कमी आई। रिसर्च फर्म ने इसके लिए सप्लाई चेन के सामने आईं चुनौतियों, चिपसेट्स की कमी और नई नोट सीरीज लॉन्च ना होने को जिम्मेदार ठहराया है। इसके अलावा पिछले साल साउथ कोरियन कंपनी 2021 के मुकाबले कम एंट्री-लेवल और मिडरेंज स्मार्टफोन्स लॉन्च किए।
5G मार्केट में सैमसंग ने बनाई अपनी जगह
साल 2021 की आखिरी तिमाही में सैमसंग 5G स्मार्टफोन्स के मार्केट में टॉप पोजीशन पर रही। कंपनी ने इस सेगमेंट में करीब 28 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया। नोट सीरीज के बजाय सैमसंग दो नए फोल्डेबल फोन्स (गैलेक्सी Z फ्लिप और गैलेक्सी Z फोल्ड) लेकर आई, जिनका शिपमेंट 2021 में कई गुना बढ़ा। फोल्डेबल स्मार्टफोन्स सेगमेंट में भी ज्यादा विकल्प उपलब्ध ना होने के चलते सैमसंग भारत में टॉप ब्रैंड बनी हुई है।
वीवो, रियलमी और ओप्पो भी टॉप-5 में शामिल
तीसरी पोजीशन पर रही वीवो पिछले साल 19 प्रतिशत शेयर के साथ टॉप 5G स्मार्टफोन कंपनी बनी। हालांकि, आखिरी तिमाही में यह चौथी पोजीशन पर खिसक गई। साल 2021 में रियलमी चौथी पोजीशन पर रही और इसने 20 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की। चौथी तिमाही में पहली बार रियलमी शिपमेंट्स के मामले में शाओमी के बाद दूसरी पोजीशन पर पहुंची। पांचवी पोजीशन पर रही ओप्पो ने छह प्रतिशत सालाना बढ़त दर्ज की।
सबसे तेज ग्रोथ करने वाला ब्रैंड बनी ऐपल
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल ने 2021 में सभी को चौंकाते हुए 108 प्रतिशत की सालाना बढ़त दर्ज की। प्रीमियम सेगमेंट (30,000 रुपये से ज्यादा कीमत वाले फोन्स) में ऐपल ने 44 प्रतिशत मार्केट शेयर पर कब्जा किया। फेस्टिव सीजन में ढेरों ऑफर्स लाकर और भारत में आईफोन 12, आईफोन 13 की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करते हुए कंपनी ने मार्केट में जगह बनाई। ऐपल के बाद वनप्लस ने सबसे ज्यादा 59 प्रतिशत की सालाना बढ़त 2021 में दर्ज की।
न्यूजबाइट्स प्लस
रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2021 में भारतीयों ने रोज अपनी स्मार्टफोन स्क्रीन के सामने औसत 4.7 घंटे का वक्त बिताया। हालांकि, ब्राजील, इंडोनेशिया, साउथ कोरिया और मैक्सिको जैसे देशों के मुकाबले भारतीय स्मार्टफोन यूजर्स ने अपना फोन कम वक्त के लिए चलाया।