जुलाई में लॉन्च हो सकता है शाओमी Mi पैड 5, प्रीमियम फीचर्स के साथ 120Hz डिस्प्ले
साल 2020 के बाद टैबलेट्स और लैपटॉप्स की जरूरत और मांग बढ़ी है, जिसे देखते हुए चाइनीज ब्रैंड शाओमी भी नए डिवाइसेज लॉन्च कर सकती है। फिलहाल प्रीमियम एंड्रॉयड टैबलेट मार्केट में सैमसंग और हुवाई की ओर से विकल्प दिए जा रहे हैं। रिपोर्ट्स में कहा गया है कि शाओमी प्रीमियम टैबलेट्स पर काम कर रही है और इसी साल की दूसरी छमाही में Mi पैड 5 और Mi पैड 5 प्रो लॉन्च हो सकते हैं।
रेडमी प्रोडक्ट डायरेक्टर ने किया कन्फर्म
GSMArena की रिपोर्ट के मुताबिक, चाइनीज सोशल साइट वीबो पर शाओमी फैन्स को रेडमी के प्रोडक्ट डायरेक्टर वांग टेंग थॉमस ने जवाब दिए। थॉमस ने कन्फर्म किया कि Mi पैड 5 टैबलेट्स इस महीने नहीं बल्कि 2021 की दूसरी छमाही में लॉन्च हो सकता है। संकेत मिले हैं कि कंपनी की नई टैबलेट रेंज जुलाई महीने में लॉन्च की जा सकती है। कंपनी इस सीरीज में तीसरा टैबलेट हाई-एंड मॉडल्स के टोन्ड-डाउन वर्जन की तरह ला सकती है।
हाई 120Hz रिफ्रेश-रेट वाला डिस्प्ले
शाओमी पहले अपने नए टैबलेट्स चाइनीज मार्केट में लेकर आएगी और बाद में इन्हें ग्लोबल मार्केट्स में उतारा जाएगा। लीक्स में कहा गया है कि Mi पैड 5 में 2K LCD डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश के साथ मिल सकता है। इस डिस्प्ले का रेजॉल्यूशन 2560x1600 पिक्सल्स हो सकता है। वहीं, Mi पैड 5 प्रो के टॉप एंड मॉडल में 10.95 इंच का डिस्प्ले 144Hz तक रिफ्रेश रेट के साथ मिल सकता है।
ऐसे होंगे टैबलेट के बाकी स्पेसिफिकेशंस
लीक्स में कहा गया है कि दो मॉडल्स में से एक क्वालकॉम और दूसरा मीडियाटेक डायमेंसिटी चिप के साथ आएगा। टैबलेट्स को पावर देने के लिए एक मॉडल को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ उतारा जा सकता है। शाओमी नए टैबलेट में 4,260mAh बैटरी दे सकती है, जिसे फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया जाएगा। लीक्स में कहा गया है कि टैबलेट्स में ड्यूल कैमरा सेटअप LED फ्लैश के साथ रियर पैनल के बीच में मिल सकता है।
ऐपल आईपैड और सैमसंग टैबलेट्स को टक्कर
शाओमी Mi पैड 5 में मिलने वाले कैमरा मॉड्यूल में 20 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर और 13 मेगापिक्सल का सेकेंडरी सेंसर मिल सकता है। बात अगर कीमत की करें तो नए शाओमी टैबलेट की शुरुआती कीमत चीन में 3,000 युआन (करीब 34,200 रुपये) हो सकती है। हालांकि, भारत में इस टैबलेट रेंज की कीमत और भी कम रखी जा सकती है। कम कीमत पर शाओमी के टैबलेट ऐपल आईपैड और सैमसंग गैलेक्सी टैब रेंज को टक्कर दे सकते हैं।