लॉन्च से पहले सैमसंग की वेबसाइट पर दिखा गैलेक्सी S21 FE, ऐसे होंगे फीचर्स
साल 2021 की शुरुआत में लॉन्च सैमसंग की फ्लैगशिप गैलेक्सी S21 सीरीज काफी पसंद की जा रही है और इसमें नया डिवाइस जल्द शामिल किया जा सकता है। रिपोर्ट्स में सामने आया है कि इस साल शिपमेंट्स के मामले में सैमसंग ने आईफोन मेकर कंपनी ऐपल को पीछे छोड़ दिया है। अब गैलेक्सी S21 सीरीज का अफॉर्डेबल मॉडल कंपनी लेकर आ सकती है। कंपनी की मैक्सिकन साइट पर गैलेक्सी S21 FE (फैन एडिशन) गलती से कन्फर्म हो गया है।
सैमसंग की मैक्सिकन वेबसाइट पर दिखी लिस्टिंग
साउथ कोरियन कंपनी की मैक्सिकन वेबसाइट पर सैमसंग ने गलती से नया फैन एडिशन डिवाइस लिस्ट कर दिया। वेबसाइट पर मैक्सिकन में लिखा नजर आया, "गैलेक्सी S21 FE के बारे में और जानें।" जल्द ही इसे वेबसाइट से हटा लिया गया लेकिन साफ हो गया कि कंपनी जल्द गैलेक्सी S20 FE का सक्सेसर मार्केट में लाने वाली है। इस डिवाइस से जुड़े लीक्स पहले भी सामने आ चुके हैं और रेंडर्स देखने को मिले हैं।
सैमसंग गैलेक्सी S21 जैसा होगा नया डिवाइस
पिछले रेंडर्स में नई गैलेक्सी S21 सीरीज के बेस मॉडल जैसा डिजाइन देखने को मिला है और इसमें भी फ्रेम में जुड़ा चौकोर कैमरा हंप दिया जा सकता है। फोन गैलेक्सी S20 FE की तरह ही यूनीबॉडी कंस्ट्रक्शन में आ सकता है और गैलेक्सी S20 FE या गैलेक्सी S10 लाइट की तरह प्लास्टिक मैटीरियल से बना होगा। लीक्स की मानें तो नए सैमसंग डिवाइस में 6.4 इंच का AMOLED डिस्प्ले फ्लैट एजेस के साथ मिल सकता है।
मिल सकता है स्नैपड्रैगन 870 चिपसेट
गैलेक्सी S21 FE में कंपनी 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा पंच-होल में दे सकती है और इसमें 4,500mAh की बैटरी मिलेगी। इस डिवाइस के लिए सैमसंग एग्जिनॉस 2100 चिप पर भरोसा कर सकती है, या फिर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 870/ स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दे सकती है। नए डिवाइस की कीमत कम रखने के लिए सैमसंग स्नैपड्रैगन 870 चिप के साथ जा सकती है, जिसमें 5G मॉडेम के अलावा स्नैपड्रैगन 865 के मुकाबले बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है।
कम कीमत में आए कई दमदार फोन
बीते दिनों 'फ्लैगशिप किलर' कैटेगरी के लिए कई कंपनियों के बीच टक्कर शुरू हो गई है। 50,000 रुपये से कम कीमत में चाइनीज ब्रैंड वनप्लस ने भी स्नैपड्रैगन 870 प्रोसेसर के साथ ही वनप्लस 9R लॉन्च किया है। वीवो की ओर से वीवो X60, वीवो X60 प्रो और शाओमी की ओर से शाओमी Mi 11X, शाओमी Mi 11X प्रो जैसे विकल्प दिए जा रहे हैं। Mi 11X प्रो और iQOO 7 लीजेंड में फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर दिया गया है।