
WWDC 2022: iOS 16, M2 मैकबुक्स और मैकOS से आईपैडOS तक, क्या खास लाई ऐपल?
क्या है खबर?
ऐपल ने 6 जून से वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2022 इवेंट की शुरुआत की है, जिसमें सॉफ्टवेयर अपडेट्स के अलावा नया हार्डवेयर लॉन्च किया गया है।
इवेंट में iOS 16, वॉचOS 9, मैकOS वेन्ट्यूरा और आईपैडOS 16 की जानकारी दी गई।
वहीं, हार्डवेयर की बात करें तो नए M2 चिपसेट पावर्ड मैकबुक एयर और मैकबुक प्रो मॉडल्स भी लॉन्च किए गए।
आइए जानते हैं कि इस इवेंट के पहले दिन ऐपल क्या खास लेकर आई है।
iOS 16
पहली बार मिला लॉकस्क्रीन कस्टमाइजेशन फीचर
ऐपल ने नया iOS 16 लॉन्च किया, जिसमें आईफोन यूजर्स को लॉकस्कीन कस्टमाइज और पर्सनलाइज करने का विकल्प मिलेगा।
यूजर्स लॉकस्क्रीन का फॉरमेट, फॉन्ट और कलर बदलने के अलावा इसपर विजेट्स लगा सकेंगे।
भेजे गए मेसेजेस एडिट करने, उन्हें अनसेंड करने और अनरेड मार्क करने के नए विकल्प मिले हैं।
यूजर्स अब मेसेजेस और फेसटाइम के दौरान शेयरप्ले इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा बेहतर सेफ्टी, प्राइवेसी और फैमिली शेयरिंग फीचर्स इस अपडेट का हिस्सा बने हैं।
फीचर्स
iOS 16 में ये नए फीचर्स भी मिले
नए डिक्टेशन मेथड के साथ यूजर्स को बोलकर टाइप करने का विकल्प दिया गया है, वहीं लाइव टेक्स्ट फॉर वीडियो फीचर किसी वीडियो में दिख रहे टेक्स्ट को कॉपी, पेस्ट और ट्रांसलेट करने का मौका देगा।
कंपनी ऐपल मैप्स में 3D डीटेल्स लाई है, साथ ही इसमें मल्टीस्टॉप राउटिंग और लुकअराउंड फीचर्स आए हैं।
यूजर्स अब i-क्लाउड शेयर्ड फोटोलाइब्रेरी बना सकते हैं और होम ऐप के साथ स्मार्ट होम प्रोडक्ट्स पर नियंत्रण दिया गया है।
वॉचOS 9
वक्त पर दवाएं खाना याद दिलाएगी वॉच
वॉचOS 9 में ऐपल चार नए वॉच फेसेज लेकर आई है और यूजर्स को स्क्रीन के एक हिस्से पर ऐक्टिव ऐप दिखेगी।
नया अपडेट बेहतर ढंग से पॉडकास्ट खोजने का विकल्प देगा और इसमें मेडिकेशंस ऐप भी शामिल की गई है।
यह ऐप यूजर को वक्त पर दवाएं खाने में मदद करेगी और रिमाइंडर्स देगी।
फिटनेस ऐप अब ज्यादा आईफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध होगी और इसके सभी फीचर्स ऐक्सेस करने के लिए ऐपल वॉच की जरूरत नहीं होगी।
M2 चिप
M1 चिप का सक्सेसर भी हुआ लॉन्च
ऐपल अपनी इन-हाउस M-चिपसेट लाइन का नया M2 चिपसेट लेकर आई है, जिसके साथ कंपनी की कोशिश कम पावर इस्तेमाल करते हुए परफॉर्मेंस बेहतर करने की है।
M2 चिप में 10-कोर वाला नया GPU दिया गया है, जो 25 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस देगा।
इसमें 20 अरब ट्रांजिस्टर्स, 100GB/s यूनिफाइड मेमोरी परफॉर्मेंस, चार परफॉर्मेंस कोर और चार इफिशिएंसी कोर दी गई हैं।
इस चिप का नया न्यूरल इंजन और मीडिया इंजन 8K सपोर्ट करेगा।
मैकबुक एयर
नए डिजाइन और M2 चिप वाला मैकबुक एयर
WWDC 2022 में ऐपल पूरी तरह नए डिजाइन वाला पतला मैकबुक एयर लाई है।
चार कलर ऑप्शंस में आए इस डिवइस में M2 चिप के अलावा मैगसेफ सपोर्ट, दो थंडरबोल्ट पोर्ट्स और एक 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है।
मैकबुक एयर में 13 इंच के बजाय बड़ा 13.6 इंच का लिक्विड रेटिना डिस्प्ले मिलेगा।
नए लैपटॉप में चार स्पीकर्स दिए गए हैं, जिन्हें स्क्रीन और कीबोर्ड में इंटीग्रेट किया गया है।
मैकबुक प्रो
पुराने हार्डवेयर और नए चिप वाला मैकबुक प्रो
ऐपल ने 13 इंच मैकबुक प्रो में भी नया M2 चिप यूजर्स को दिया है।
सेकेंड जेनरेशन चिपसेट के साथ पिछले वर्जन के मुकाबले 40 प्रतिशत बेहतर परफॉर्मेंस मिलेगी।
कंपनी का दावा है कि गेमिंग के दौरान भी यह 30 प्रतिशत तक बेहतर परफॉर्म करेगा।
बेहतर मल्टी-टास्किंग के लिए M2 मैकबुक प्रो में 24GB तक की यूनिफाइड मेमोरी मिलेगी।
हालांकि, डिजाइन के मामले में यह पिछले साल लॉन्च मैकबुक प्रो जैसा ही है।
मैकOS
मैकOS वेन्ट्यूरा में आए कई नए फीचर्स
मैकOS वेन्ट्यूरा में डिजाइन एलिमेंट्स से लेकर फंक्शनैलिटी से जुड़े सुधार किए गए हैं।
नए स्टेज मैनेजर के साथ सभी विंडोज को किनारे कर बेहतर फोकस किया जा सकता है और स्पॉटलाइट फीचर सर्च की प्रक्रिया आसान बनाएगा।
यह स्पॉटलाइट फीचर iOS और आईपैडOS में भी दिया जाएगा।
मेल ऐप में अनडू सेंड फीचर दिया जा रहा है और सफारी ब्राउजर अब कम बैटरी खर्च करते हुए बेहतर वीडियो प्लेबैक देगा।
आईपैडOS
आईपैडOS 16 में मल्टी-टास्किंग करना होगा आसान
आईपैडOS 16 में ऐपल स्टेज मैनेजर के साथ नया मल्टी-टास्किंग अनुभव लेकर आई है। साथ ही इसे फुल एक्सटर्नल डिस्प्ले का सपोर्ट मिला है।
मेल, सफारी और मेसेजेस को मिले कोलैबोरेटिव फीचर्स के अलावा आईपैड में रिफरेंस मोड और डिस्प्ले जूम फीचर्स दिए गए हैं।
i-क्लाउड शेयर्ड फोटो लाइब्रेरी के साथ दूसरे डिवाइसेज से फोटो और वीडियोज आईपैड में ऐक्सेस किए जा सकेंगे।
यूजर्स को बाकी ऐपल डिवाइसेज के साथ आईपैड कनेक्ट कर इस्तेमाल करने का विकल्प दिया गया है।