
साल 2025 में 9-इंच का मुड़ने वाला डिवाइस लाएगी ऐपल- रिपोर्ट
क्या है खबर?
साल 2018 से ही फोल्डेबल स्मार्टफोन्स और डिवाइसेज मार्केट में आ चुके हैं, लेकिन कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल इसे लेकर जल्दी में नहीं है।
ऐपल लंबे वक्त से मुड़ने वाले डिस्प्ले से जुड़ी टेक्नोलॉजी पर काम कर रही है और फोल्डेबल आईफोन से जुड़े प्रोटोटाइप भी सामने आते रहे हैं। हालांकि, कंपनी ने इस बारे में आधिकारिक रूप से कुछ नहीं कहा है।
सामने आया है कि ऐपल का फोल्डेबल डिवाइस साल 2025 तक मार्केट में पहुंच सकता है।
लीक्स
ऐपल एनालिस्ट ने दिए संकेत
एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म ट्विटर पर लिखा कि ऐपल साल 2025 में 9-इंच स्क्रीन साइज वाला फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च कर सकती है।
वहीं, इससे पहले उन्होंने साल 2024 में ऐपल का फोल्डेबल डिवाइस लॉन्च होने की बात कही थी।
कुओ का कहना है कि ऐपल की ओर से लॉन्च होने वाला यह डिवाइस फोल्डेबल आईपैड या आईफोन और आईपैड के बीच का एक हाइब्रिड होगा और दोनों से जुड़े फीचर्स यूजर्स को दे सकता है।
ट्वीट
कुओ ने ट्वीट में क्या बताया?
पिछले ट्वीट में कुओ ने कहा था, "मुझे लगता है कि ऐपल फोल्डेबल प्रोडक्ट डिवेलपमेंट को मीडियम, लार्ज और स्मॉल के क्रम में वरीयता दी जा रही है। ऐपल सक्रिय रूप से 9-इंच के मुड़ने वाले OLED की टेस्टिंग कर रही है।"
अब उन्होंने बताया है, "मुझे उम्मीद थी कि एक फोल्डेबल आईफोन 2024 में लॉन्च हो सकता है, लेकिन अब साफ है कि इसमें बदलाव होना चाहिए। कंपनी अपना पहला फोल्डेबल प्रोडक्ट 2025 में ला सकती है।"
ट्विटर पोस्ट
कुओ ने पिछले ट्वीट का जवाब दिया
I expected Apple to launch a foldable iPhone as soon as 2024 in my reports last year, but now it's clear this prediction needs to be revised. I predict Apple may launch its first foldable product in 2025 at the earliest, which may be a foldable iPad or a hybrid of iPad iPhone. https://t.co/HGIDPFvdar
— 郭明錤 (Ming-Chi Kuo) (@mingchikuo) April 1, 2022
कयास
पहले भी सामने आई थीं रिपोर्ट्स
साल 2021 में कुओ ने कहा था कि ऐपल की ओर से पहले फोल्डेबल डिवाइस साल 2023 में लॉन्च किया जाएगा।
उन्होंने दावा किया था कि यह डिवाइस फोल्डेबल कैटेगरी में बड़ा बदलाव लाएगा और इसके 1.5 से दो करोड़ यूनिट्स की बिक्री दुनिया भर में हो सकती है।
MacRumors ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि यह डिवाइस 8-इंच QHD+ (3,200x1,800) डिस्प्ले के साथ आ सकता है।
हालांकि, यह लॉन्च टाइमलाइन अब आगे ही बढ़ती जा रही है।
इंतजार
लंबा वक्त लेना चाहती है ऐपल
बीते दिनों मार्क गर्मन ने भी अपने पावर ऑन न्यूजलेटर में बताया था कि पहला फोल्डेबल आईफोन लॉन्च करने से पहले ऐपल कम से कम दो-तीन सा का वक्त लेगी।
इस साल की शुरुआत में रिपोर्ट्स आई थीं कि ऐपल ने फोल्डेबल डिवाइसेज के प्रोटोटाइप तैयार कर लिए हैं और दो तरह के डिजाइन्स पर काम कर रही है।
हालांकि, फाइनल प्रोडक्ट के तौर पर ऐपल किसी एक डिजाइन पर आधारित आईफोन ही मार्केट में उतारेगी।
मार्केट
ढेरों फोल्डेबल फोन्स मार्केट में मौजूद
ऐपल ने फोल्डेबल आईफोन की तैयारी से जुड़ा कोई संकेत अब तक नहीं दिया और कंपनी नई कैटेगरी में कदम रखने से पहले पूरा वक्त लेगी।
सैमसंग और मोटोरोला जैसी कंपनियां फोल्डेबल फोन्स की रेस में कहीं आगे हैं और अपने मुड़ने वाले स्मार्टफोन्स की कई जेनरेशंस लॉन्च कर चुकी हैं।
फोल्डेबल डिवाइसेज की मजबूती कंपनियों के लिए चुनौती बनी हुई है इसलिए ऐपल की कोशिश पूरी टेस्टिंग के बाद फाइनल प्रोडक्ट लॉन्च करने की होगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
बीते दिनों सामने आई एक रिपोर्ट में कहा गया था कि ऐपल के दो फोल्डेबल आईफोन्स ने हाल ही में फॉक्सकॉन ड्यूरेबिलिटी टेस्ट पास किया है। यानी ऐपल जिन डिजाइन्स पर काम कर रही है, उनकी मजबूती को हरी झंडी मिल चुकी है।