Page Loader
तेजी से खत्म हो रही है आपके आईफोन की बैटरी? तुरंत डाउनलोड करें iOS 15.4.1 अपडेट
ऐपल ने बैटरी ड्रेन से जुड़ी परेशानी को फिक्स कर दिया है।

तेजी से खत्म हो रही है आपके आईफोन की बैटरी? तुरंत डाउनलोड करें iOS 15.4.1 अपडेट

Apr 04, 2022
06:00 am

क्या है खबर?

कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल की ओर से यूजर्स के लिए iOS 15.4.1 अपडेट रोलआउट किया गया है। यह अपडेट उन यूजर्स के लिए फिक्स लेकर आया है, जिनके ऐपल डिवाइसेज की बैटरी पिछला iOS 15.4 अपडेट इंस्टॉल करने के बाद तेजी से खत्म होने लगी थी। कई यूजर्स ने शिकायत की थी कि iOS 15.4 अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उनके आईफोन और आईपैड की बैटरी तेजी से खत्म होने लगी है, जिसके बाद ऐपल ने फिक्स रिलीज किया।

परेशानी

तेजी से खत्म होने लगी थी डिवाइसेज की बैटरी

ऐपल की ओर से रिलीज किए गए पिछले अपडेट के बाद iOS यूजर्स की बैटरी तेजी से खत्म होने लगी थी। दरअसल, पिछले अपडेट में एक बग मौजूद था, जिसकी वजह से ऐसा हो रहा था। ऐपल ने कहा कि ऐप्स को नए सॉफ्टवेयर अपडेट को एडजस्ट करने में दिक्कत आ रही थी, जिससे चलते सामान्य के मुकाबले ज्यादा पावर खर्च हो रही। iOS 15.4.1 और आईपैडOS 15.4.1 के साथ बैटरी ड्रेन से जुड़ी परेशानी दूर कर दी गई है।

मॉडल्स

आईफोन 13 मॉडल हुआ था सबसे ज्यादा प्रभावित

आईफोन यूजर्स नया अपडेट इंस्टॉल करने के बाद इस बारे में ट्विटर और दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर लिख रहे थे। यूजर्स की शिकायत थी कि नया अपडेट इंस्टॉल करने के बाद उनकी बैटरी तेजी से खत्म हो रही है। वैसे तो शिकायत करने वाले यूजर्स अलग-अलग आईफोन मॉडल्स इस्तेमाल करने वाले थे, लेकिन बैटरी ड्रेन से जुड़ी परेशानी का शिकार आईफोन 13 सीरीज के यूजर्स सबसे ज्यादा हुए हैं।

अपडेट

नए अपडेट के साथ दूसरे सुधार भी किए गए

कंपनी ने बताया है कि iOS 15.4.1 में बैटरी ड्रेन से जुड़ी परेशानी तो दूर की ही गई है, कुछ एक्सेसिबिलिटी बग्स को फिक्स करते हुए डिवाइसेज की सुरक्षा भी बेहतर की जा रही है। ऐपल ने बताया है कि मौजूदा कुछ बग्स और लूपहोल्स का फायदा हैकर्स को मिल सकता था। ऐसे में अगर आपके ऐपल डिवाइस में बैटरी तेजी से खत्म होने की शिकायत ना भी आ रही हो, तब भी आपको लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल कर लेना चाहिए।

फीचर्स

मास्क के साथ ऑथेंटिकेशन का विकल्प मिला

iOS 15.4 अपडेट के बाद कुछ आईफोन यूजर्स को मास्क पहनकर फोन अनलॉक करने के अलावा ऐपल पे ऑथेंटिकेशन और सफारी में ऑटो-फिल पासवर्ड्स का सपोर्ट भी फेस ID के साथ मिल रहा है। अपडेट यूजर्स के लिए कई नए इमोजी फेसेज लेकर आया है और इनमें हैंड जेस्चर्स से लेकर घर की चीजें तक शामिल हैं। ऐपल ने बताया है कि अब यूजर्स हैंडशेक इमोजी में हर हाथ के लिए अलग-अलग स्किन टोन का चुनाव कर सकते हैं।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस

भारत में पिछले साल आईफोन 12 सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन मॉडल बना। इसके बाद आईफोन 11 सबसे ज्यादा खरीदा गया। ऐपल इन दोनों डिवाइसेज की मैन्युफैक्चरिंग भारत में कर रही है और इन्हें फॉक्सकॉन और विस्ट्रॉन के साथ मिलकर तैयार किया जा रहा है।