
iOS 15 और आईपैडOS 15 के फीचर्स लीक, नई आईपैड होमस्क्रीन और आईफोन में स्मार्ट नोटिफिकेशंस
क्या है खबर?
ऐपल अगले सप्ताह आईफोन और आईपैड यूजर्स के लिए iOS 14.5 अपडेट लाने वाली है, जिसमें कई नए फीचर्स मिलेंगे।
साथ ही ऐपल के नए iOS 15 से जुड़े लीक्स सामने आए हैं और बड़े iOS अपडेट में मिलने वाले कुछ फीचर्स का पता चला है।
नए लीक्स पर भरोसा करें तो ऐपल आईफोन यूजर्स की ओर से नोटिफिकेशंस को लेकर मिली प्रतिक्रिया के चलते बदलाव करेगी।
इसके अलावा आईपैड यूजर्स को अगले अपडेट में नई होमस्क्रीन मिल सकती है।
रिपोर्ट
मिलेगा स्मार्ट नोटिफिकेशंस मैनेजमेंट फीचर
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट में कहा गया है कि ऐपल iOS 15 और आईपैडOS 15 अपडेट्स में कई बड़े बदलाव करने वाली है।
iOS 15 अपडेट मिलने के बाद आईफोन यूजर्स अपने डिवाइस की लॉकस्क्रीन से सीधे नोटिफिकेशंस स्मार्ट तरीके से मैनेज कर पाएंगे।
मामले से जुड़े सोर्सेज से सामने आया है कि कंपनी फ्लैगशिप आईफोन मॉडल्स के लिए खास प्राइवेसी फीचर्स ला सकती है।
आईपैड्स को भी इस साल कॉस्मेटिक अपडेट मिलेगा।
फीचर्स
जरूरत के हिसाब से नोटिफिकेशंस सेटिंग्स में बदलाव
आईफोन यूजर्स के लिए iOS 15 अपडेट के साथ स्मार्ट नोटिफिकेशंस मैनेजमेंट फीचर आ रहा है।
इसकी मदद से यूजर्स अपने स्टेटस और जरूरत के हिसाब से नोटिफिकेशंस सेटिंग्स बदल पाएंगे।
उदाहरण के लिए ड्राइव करते, सोते, काम करते या ऐसी दूसरी स्थितियों के हिसाब से नोटिफिकेशंस को कंट्रोल किया जा सकेगा।
हर स्थिति के लिए यूजर्स खुद तय कर पाएंगे कि फोन नोटिफिकेशंस पर कैसी प्रतिक्रिया देगा। जैसे- ड्राइविंग मोड में केवल जरूरी नोटिफिकेशंस दिखेंगे।
आईपैड
नए अपडेट के साथ होमस्क्रीन में बदलाव
आईपैडOS 15 अपडेट में ऐपल डिवाइस की होमस्क्रीन में डिजाइन और इंटरफेस से जुड़े कुछ बदलाव कर सकती है।
पिछले साल आईपैडOS 14 के साथ यूजर्स को होमस्क्रीन में विजेट्स पेन लाने का विकल्प मिला था, हालांकि आईफोन्स की तरह यूजर्स अपनी पसंद की जगह विजेट्स ड्रैग नहीं कर सकते हैं।
इस साल यूजर्स को विजेट्स की पोजीशन और साइज बदलने का विकल्प नए अपडेट के साथ मिल सकता है।
प्राइवेसी
पहले से सुरक्षित होगा यूजर्स का डाटा
ऐपल ने कहा कि आईफोन यूजर्स को नेक्स्ट लेवल प्राइवेसी दी जाएगी और इसके लिए आईफोन्स और आईपैड दोनों में नए फीचर्स मिलने वाले हैं।
iOS 15 और आईपैडOS 15 में एक मेन्यू दिया जाएगा, जहां उन ऐप्स की लिस्ट दिख जाएगी, जो बिना जानकारी दिए डाटा इस्तेमाल कर रही हैं।
इसके अलावा ऐपल अपने आईमेसेजेस को व्हाट्सऐप जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की तरह डिजाइन कर सकती है।
हालांकि, अभी आईमेसेजेस में किए जा रहे बदलाव शुरुआती स्टेज में हैं।