
आपको अब भी विंडोज 11 अपडेट का इंतजार? विंडोज 12 पर काम कर रही है माइक्रोसॉफ्ट
क्या है खबर?
सॉफ्टवेयर कंपनी माइक्रोसॉफ्ट पिछले साल अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का लेटेस्ट वर्जन विंडोज 11 लेकर आई थी, जिसका अपडेट अब तक कई यूजर्स को नहीं मिला है।
कंपनी बिल्कुल नए इंटरफेस और खास फीचर्स के साथ विंडोज 11 लाई थी, जिसमें डिजाइन से जुड़े बदलाव अब भी किए जा रहे हैं।
रिपोर्ट्स की मानें तो सभी यूजर्स तक विंडोज 11 और इसके फीचर्स पहुंचने से पहले ही माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 12 पर काम शुरू कर चुकी है।
रिपोर्ट
अगले महीने शुरू होगा विंडोज 12 का डिवेलपमेंट
जर्मन वेबसाइट Deskmodder.de की नई रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी मार्च महीने से विंडोज 12 का डिवेलपमेंट शुरू कर सकती है।
नए ऑपरेटिंग सिस्टम से जुड़ी शुरुआती जानकारी होने के चलते इसमें मिलने वाले फीचर्स या फिर बाकी बदलाव अभी सामने नहीं आए हैं।
माइक्रोसॉफ्ट की कोशिश इस तरह यूजर्स को अपग्रेड के लिए प्रेरित करने की होगी, जिससे वे कई वर्जन पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम अपने कंप्यूटर में ना इस्तेमाल करें।
संकेत
पूरी तरह अलग ऑपरेटिंग सिस्टम होगा विंडोज 12
रिपोर्ट में कहा गया है कि इस बदलाव के साथ माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर वही अपडेट पैटर्न फॉलो कर सकती है, जैसा कंपनी विंडोज 10 रिलीज से पहले करती रही थी।
माना यह भी जा रहा है कि नए ऑपरेटिंग सिस्टम के डिवेलपमेंट से जुड़ी खबरें खुद माइक्रोसॉफ्ट के अंदरूनी सोर्स से आ रही हैं।
महत्वपूर्ण बात यह है कि विंडोज 12 एक पूरी तरह नया ऑपरेटिंग सिस्टम होगा और मौजूदा विंडोज OS बेस को अपना आधार नहीं बनाएगा।
फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट से लॉगिन होगा अनिवार्य
दावा किया गया है कि विंडोज 12 में होम और प्रो वर्जन यूजर्स को उनके माइक्रोसॉफ्ट अकाउंट की मदद से लॉगिन करने को कहा जाएगा और ऐसा करना अनिवार्य होगा।
सिस्टम में माइक्रोसॉफ्ट प्लूटॉन सिक्योरिटी चिप भी जरूरी होगा और यह सॉफ्टवेयर विंडोज 10X के कुछ एलिमेंट्स भी इस्तेमाल कर सकता है।
TPM 2.0 और सिक्योर बूट भी विंडोज 12 के लिए महत्वपूर्ण होंगे। सामने आया है कि माइक्रोसॉफ्ट प्राइवेसी और सुरक्षा को ज्यादा महत्व देगी।
विंडोज 11
करीब छह साल बाद आई विंडोज 11
माइक्रोसॉफ्ट की ओर से जुलाई, 2015 में विंडोज 10 लॉन्च किया गया था, जिसके करीब छह साल बाद कंपनी जून, 2021 में विंडोज 11 अपडेट लेकर आई।
विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम में टेस्टिंग के बाद इसे सभी यूजर्स के लिए अक्टूबर, 2021 में रिलीज किया गया।
लंबे अंतराल के बाद आखिरी अपडेट देने वाली माइक्रोसॉफ्ट की ओर से नए वर्जन का डिवेलपमेंट जल्दी शुरू करना, सभी को चौंका रहा है।
हालांकि, कंपनी ने अपनी योजना से पर्दा नहीं उठाया है।
अपडेट
अपने सिस्टम के लिए ऐसे चेक करें अपडेट
पिछले स्टेप्स फॉलो करने के बाद स्टार्ट मेन्यू में 'अपडेट्स' लिखकर विंडोज अपडेट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
यहां विंडोज 11 अपडेट डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा और ऐसा ना हो तो 'चेक फॉर अपडेट्स' पर क्लिक करना होगा।
एक बार अपडेट डाउनलोड होने के बाद यह अपने आप बैकग्राउंड में इंस्टॉल हो जाएगा।
रीस्टार्ट करने के बाद सिस्टम विंडोज 11 में बूट होगा और विंडोज 10 की सेटिंग्स टेकओवर होंगी।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस
लेटेस्ट विंडोज अपडेट्स चाहिए तो आप विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का हिस्सा बन सकते हैं। इसके बाद नए ऑपरेटिंग सिस्टम सॉफ्टवेयर्स के अपडेट और फीचर्स आपको बाकियों से पहले मिलेंगे। विंडोज इनसाइडर प्रोग्राम का मकसद अर्ली OS बिल्ड्स, सॉफ्टवेयर्स और फीचर्स को टेस्ट करना होता है।