
भारत में ऐपल एयरपॉड्स की कीमतों में इजाफा, जानें क्या है नए दाम
क्या है खबर?
ऐपल ने भारत में अपने ऑडियो डिवाइस की कीमतों में इजाफा किया है। कंपनी ने एयरपॉड्स सेकेंड जनरेशन और थर्ड जनरेशन, एयरपॉड्स प्रो और एयरपॉड्स मैक्स जैसे उत्पादों की कीमतों में 10 फीसदी की बढ़ोतरी की है।
कीमत में होने वाली वृद्धि के पीछे का कारण केंद्रीय बजट 2022 में प्रस्तावित कस्टम ड्यूटी में वृद्धि होना बताया जा रहा है।
आइए जानते हैं कि ऐपल एयरपॉड्स की नई कीमतें क्या हैं।
वजह
क्यों बढ़ी हैं कीमतें?
वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 1 फरवरी, 2022 को आम बजट पेश किया था। इसमें उन्होंने इलेक्ट्रानिक उत्पादों की कीमत और कस्टम ड्यूटी को 10 फीसदी से बढ़ाकर 22 फीसदी कर दिया था।
कस्टम ड्यूटी बढ़ने से वायरलेस एयरपॉड्स की कीमतों में इजाफा हुआ है, जिसका सीधा प्रभाव ऐपल एयरपॉड्स पर भी दिख रहा है।
वायरलेस एयपॉड्स के अलावा हेडफोन और नेकबैंड खरीदने के लिए भी अब ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं।
नई कीमत
जानें क्या है ऐपल एयरपॉड्स की नई कीमतें
ऐपल एयरपॉड्स सेकेंड जनरेशन की कीमत में पांच फीसदी की बढ़ोतरी होने के बाद नई कीमत 14,100 रुपये है।
वहीं, थर्ड जनरेशन के एयरपॉड्स की कीमत 20,500 रुपये हो गई है, जो पहले 18,500 रुपये थी। इसके अलावा एयरपॉड्स प्रो की कीमत अब 26,300 रुपये है।
सभी ऑडियो डिवाइस में सबसे ज्यादा 6,200 रुपये का इजाफा एयरपॉड़्स मैक्स की कीमत में हुआ है, जो अब 66,100 रुपये हो गई है।
जानकारी
ऐपल ई-स्टोर के अलावा अन्य जगह सस्ते मिल रहे एयरपॉड्स
ऐपल ने सभी एयरपॉड्स की नई कीमतों को अपने ई-स्टोर पर अपडेट कर दिया है, लेकिन अभी भी कई ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन, फ्लिपकार्ट, क्रोमा, रिलायंस डिजिटल और अन्य स्टोर्स पर पुरानी कीमतों में मिल रहे हैं।
बता दें कि एयरपॉड्स के अलावा ऐपल ने अपना कोई भी प्रोडक्ट भारत में महंगा नहीं किया है और कंपनी की तरफ से भी कीमतों की बढ़ोतरी पर कोई बयान नहीं आया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (इंफो)
मौजूदा समय में ऐपल भारत में चुनिंदा मॉडल ही अंसेबल करता है, जिसमें आईफोन 11 और आईफोन 12 शामिल है। इनका निर्माण चेन्नई स्थित प्लांट फॉक्सकॉन में किया जाता है।
ऐपल ने भारत में साल 2017 में आईफोन का प्रोडक्शन करना शुरू किया था। वो पहला स्मार्टफोन आईफोन SE था।
आईफोन SE के बाद आईफोन 6S, आईफोन XR, आईफोन 11 और आईफोन 12 का प्रोडक्शन भी भारत में किया गया है।