
WWDC 2022: बड़ी स्क्रीन और M2 चिप वाला मैकबुक एयर लाई ऐपल, जानें कीमत
क्या है खबर?
कैलिफोर्निया की टेक कंपनी ऐपल का एनुअल वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2022 इवेंट शुरू हो गया है।
कंपनी ने लेटेस्ट सॉफ्टवेयर वर्जन्स से जुड़ी घोषणाओं के बीच M2 चिप और पूरी तरह नए डिजाइन वाला मैकबुक एयर भी लॉन्च किया है।
करीब चार साल बाद ऐपल ने मैकबुक एयर के डिजाइन में बदलाव किया है और इसे रेटिना डिस्प्ले के साथ उतारा गया है।
बड़े परफॉर्मेंस अपग्रेड के अलावा इस लैपटॉप का स्क्रीन साइज भी बढ़ाया गया है।
मैकबुक
मैकबुक प्रो जैसे हार्डवेयर फीचर्स मिले
ऐपल ने पिछले साल लॉन्च 14 इंच और 16 इंच मैकबुक प्रो मॉडल्स की तरह नए मैकबुक एयर को मैगसेफ का सपोर्ट दिया है।
साल 2020 में M1 सिलिकॉन चिप के साथ इसे परफॉर्मेंस अपग्रेड जरूर मिला था, लेकिन डिजाइन में बदलाव नहीं किया गया था।
अब कंपनी ने इसमें इन-हाउस M2 चिप और 13.6 इंच डिस्प्ले के साथ नया मैकबुक एयर लॉन्च किया है।
इसमें दो थंडरबोल्ट पोर्ट्स और एक हेडफोन जैक दिया गया है।
परफॉर्मेंस
M2 चिप में 24GB रैम का सपोर्ट
नया M2 चिप 8-कोर CPU, 10-कोर तक वाले GPU और 24GB तक रैम के साथ आया है।
5nm टेक्नोलॉजी पर बने इस चिप में M1 के मुकाबले 35 प्रतिशत GPU परफॉर्मेंस मिलेगी।
मैकबुक एयर में पिछले साल आए मैकबुक प्रो की तरह ही छोटी नॉच दी गई है, जिसमें 1080p वेबकैम मिलता है।
ऐपल का दावा है कि इस वेबकैम में पिछले मैकबुक एयर के मुकाबले दो गुना बेहतर लो-लाइट परफॉर्मेंस मिलेगी।
डिजाइन
नए मैकबुक प्रो से मिलता-जुलता डिजाइन
मैकबुक एयर का डिजाइन हाल ही में लॉन्च मैकबुक प्रो से मिलता-जुलता है, लेकिन यह ज्यादा चौकोर है।
पहली बार मैकबुक एयर का डिजाइन पिछले मॉडल्स की तरह मोटे किनारों वाला नहीं है और बेहद पतले डिजाइन वाले नए मॉडल का वजन केवल 1.22 किलोग्राम है।
टच ID सपोर्ट के अलावा इसमें चार स्पीकर्स और एक माइक्रोफोन दिया गया है।
कंपनी इसे चार कलर ऑप्शंस में लेकर आई है, जिनमें सिल्वर, स्पेस ग्रे, स्टारलाइट और मिडनाइट शामिल हैं।
कीमत
पिछले मॉडल्स के मुकाबले ज्यादा कीमत
मैकबुक एयर को मिले अपग्रेड्स का असर इसकी कीमत पर भी पड़ा है और यह पिछले सभी मॉडल्स से महंगा है।
इसकी कीमत 1,199 डॉलर (करीब 93,300 रुपये) से शुरू होती है, जो पिछले मॉडल से 200 डॉलर ज्यादा है।
इसकी बिक्री कब से शुरू होगी, इस बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन इसकी प्री-बुकिंग अगले महीने से शुरू हो सकती है।
ग्राहकों को 999 डॉलर में M1 पावर्ड मैकबुक एयर खरीदने का विकल्प भी मिलता रहेगा।
मैकबुक प्रो
M2 चिप वाला मैकबुक प्रो मॉडल भी आया
ऐपल ने नए मैकबुक एयर के अलावा M2 चिप के साथ एक मैकबुक प्रो मॉडल भी लॉन्च किया है।
डिजाइन और हार्डवेयर के मामले में यह पुराने मैकबुक प्रो जैसा है और अपग्रेड के तौर पर इसमें नया M2 चिप दिया गया है।
इसमें थंडरबोल्ट, वाई-फाई 6 और ऐक्टिव कूलिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलते रहेंगे।
कीमत की बात करें तो M2 चिप और 13 इंच डिस्प्ले वाला मैकबुक प्रो 1,299 डॉलर (करीब 1,01,070 रुपये) की शुरुआती कीमत पर उपलब्ध होगा।