Page Loader
ऐपल ने दर्ज की आईफोन्स की रिकॉर्ड बिक्री, आईफोन 12 की बंपर डिमांड

ऐपल ने दर्ज की आईफोन्स की रिकॉर्ड बिक्री, आईफोन 12 की बंपर डिमांड

Apr 29, 2021
05:33 pm

क्या है खबर?

टेक कंपनी ऐपल ने गुरुवार को अपने लेटेस्ट अर्निंग्स रिपोर्ट पोस्ट की है, जिसमें सामने आया है कि फिस्कल Q2 2021 में आईफोन 12 की मांग तेजी से बढ़ी है। पिछली तिमाही में हुई आईमैक और आईपैड की सेल को भी ऐपल ने हाइलाइट किया है और बताया है कि इनकी पहले से ज्यादा बिक्री हुई है। ऐपल ने कहा है कि इन डिवाइसेज की मांग बढ़ने की वजह कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बढ़ी रिमोट वर्क की जरूरत है।

रिपोर्ट

आईपैड की बिक्री 78 प्रतिशत बढ़ी

रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐपल आईमैक डिवाइस ने इस दौरान बिक्री में 70 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की। इसी तरह आईपैड मॉडल्स की सेल पहले के मुकाबले 78 प्रतिशत तक बढ़ गई है। ऐपल CEO टिम कुक ने कहा, "यह तिमाही दो पहलू दिखाती है कि सबसे पहले तो हमारे प्रोडक्ट्स यूजर्स की इस मौके पर मदद कर रहे हैं और दूसरा पक्ष यह भी है कि ग्राहक आने वाले वक्त को लेकर बेहतर महसूस कर रहे हैं।"

कमाई

कंपनी ने दर्ज की इतनी कमाई

टेक कंपनी ने बताया कि इसके ग्राहक पहले के मुकाबले ज्यादा ऐपल डिवाइसेज खरीद रहे हैं और खासकर आईफोन 12 की खूब बिक्री हो रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च वाली तिमाही में ऐपल का रेवन्यू 89.6 अरब डॉलर रिकॉर्ड किया गया, जो पिछले साल के मुकाबले 54 प्रतिशत ज्यादा है। ऐपल ने बताया है कि आईफोन सेल्स से 2021 की पहली तिमाही में 48 बिलियन डॉलर की कमाई हुई, जो पिछले साल के मुकाबले 66 प्रतिशत बढ़त है।

भारत

भारत में बढ़ी है ऐपल डिवाइसेज की बिक्री

ऐपल CFO लूका मिस्तरी ने अर्निंग्स कॉल में कहा तेजी से बढ़ रहे मार्केट्स, खासकर भारत में इस तिमाही में ज्यादा बिक्री देखने को मिली। हालांकि, ऐपल ने भारत में कंपनी के डिवाइसेज की सेल से जुड़े आंकड़े नहीं बताए। काउंटरपॉइंट की पिछली रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐपल ने 2021 की पहली तिमाही में 10 लाख से ज्यादा डिवाइसेज की सेल की है। आईफोन 12 सीरीज के अलावा आईफोन 11 और आईफोन SE मॉडल्स भी खूब खरीदे गए।

आईफोन 11

सबसे ज्यादा बिकने वाला फोन बना आईफोन 11

काउंटरपॉइंट की रिपोर्ट में सामने आया है कि 2021 की पहली तिमाही में सबसे ज्यादा बिकने वाला आईफोन मॉडल लेटेस्ट आईफोन सीरीज नहीं बल्कि 2019 में लॉन्च आईफोन 11 है। जनवरी से मार्च, 2021 के बीच US में हुई कुल आईफोन सेल का 24 प्रतिशत केवल इस डिवाइस ने दर्ज किया है। इस डिवाइस को ऐपल की ओर से मिले प्राइस कट के बाद यह बेहतर वैल्यू फॉर मनी दे रहा है और ज्यादा यूजर्स इसे खरीद रहे हैं।