फ्री फायर के बाद बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम पर बैन की मांग; मिला यह जवाब
भारत सरकार ने हाल ही में फ्री फायर बैटल रॉयल गेम पर बैन लगा दिया है, जिसके लाखों प्लेयर्स को ऐसा होने की जरा भी उम्मीद नहीं थी। सवाल उठ रहे हैं कि क्या क्राफ्टॉन के बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम पर भी बैन लग सकता है। BGMI दरअसल भारत में पहले बैन किए गए PUBG मोबाइल गेम का इंडिया-एक्सक्लूसिव वर्जन है। इस गेम पर बैन की मांग से जुड़ी एक याचिका तेलंगाना हाई कोर्ट में दायर की गई थी।
उठाई गई थी BGMI गेम पर बैन की मांग
तेलंगाना हाई कोर्ट में एडवोकेट अनिल स्टीवेंशन जनगम की ओर से एक याचिका दायर की गई थी। इसमें उन्होंने न्यायालय से लोकप्रिय गेम पर बैन लगाने को कहा था। उन्होंने आरोप लगाया था कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया (BGMI) गेम भारत में पहले बैन हो चुके PUBG मोबाइल गेम का ही मॉडिफाइड वर्जन है, जिसे नए नाम से लॉन्च किया गया है। बता दें, बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम भारत में PUBG मोबाइल बैन के कुछ महीने बाद लॉन्च किया गया।
चीन से गेम के संबंध छुपा रही है क्राफ्टॉन
याचिका में दावा किया गया था कि PUBG मोबाइल और बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया एक ही ऐप्लिकेशंस हैं और इनके नाम में बदलाव किया गया है। अनिल ने याचिका में यह भी कहा कि टेंसेंट और गेम पब्लिशर क्राफ्टॉन ने चीन के साथ गेम के संबंध छुपाने के लिए नया नाम इस्तेमाल किया है। बता दें, PUBG मोबाइल गेम का डिस्ट्रिब्यूशन भारत में पहले टेंसेंट करती थी, जो एक चाइनीज कंपनी है।
PUBG मोबाइल से अलग है BGMI गेम
याचिका के जवाब में इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की ओर से एन. साम्या बालन ने तेलंगाना हाई कोर्ट को बताया कि PUBG मोबाइल और BGMI दोनों गेम्स अलग हैं। बालन की ओर से फाइल किए गए शपथ पत्र में कहा गया है कि PUBG मोबाइल और BGMI दोनों एक ही ऐप नहीं हैं। उन्होंने यह भी बताया कि जरूरत पड़ने पर किसी गेम या ऐप पर प्रतिबंध लगाने का अधिकार और शक्ति केवल सरकार के पास है।
गरेना फ्री फायर गेम पर लगा बैन
पिछले महीने गरेना फ्री फायर गेम पर बैन लगने के बाद इसे गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर से हटा दिया गया है। यह बैटल रॉयल गेम भारत में PUBG मोबाइल पर बैन लगने के बाद लोकप्रिय हुआ था। अब एंड्रॉयड यूजर्स के लिए गरेना की ओर से केवल फ्री फायर मैक्स डाउनलोड करने का विकल्प उपलब्ध है। वहीं, ऐप स्टोर पर फ्री फायर और फ्री फायर मैक्स दोनों ही लिस्टेड नहीं हैं।
PUBG मोबाइल पर आधारित जरूर है BGMI
बैटल रॉयल गेम PUBG को साल 2017 में लॉन्च किया गया था, जिसके बाद यह PC पर तेजी से लोकप्रिय हुआ। एक साल बाद गेम का फ्री-टू-प्ले मोबाइल वर्जन आया और देखते ही देखते टॉप डाउनलोड्स लिस्ट में पहुंच गया। क्राफ्टॉन का दावा है कि पांच साल में यह गेम 14 अरब घंटे से ज्यादा खेला गया है। भारत में लॉन्च BGMI गेम इसी पर आधारित है और कुछ बदलावों के साथ PUBG मोबाइल जैसा गेमप्ले देता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन सिंगापुर की कंपनी है और चीन से पार्टनरशिप खत्म करते हुए भारत में BGMI लेकर आई है। गेम का कोई भी सर्वर चीन में नहीं है और गेमर्स का सारा डाटा भारत और सिंगापुर के सर्वर्स में ही प्रोसेस किया जाता है।