
फोन को ठंडा रखने वाला 'क्रोमा फैन' लाई यह कंपनी, जानें कीमत और फायदा
क्या है खबर?
स्मार्टफोन्स पहले के मुकाबले ज्यादा पावरफुल हुए हैं और उनका इस्तेमाल गेमिंग के चलते भी बढ़ा है।
लगातार गेमिंग करते वक्त फोन गर्म ना हो इसके लिए 'फोन कूलर क्रोमा' रेजर ब्रैंड की ओर से लॉन्च किया गया है।
यह ऐक्टिव कूलर मैगसेफ को सपोर्ट करता है और इसमें 12 कस्टमाइजेबल RGB LED लाइट्स भी दी गई हैं, जो रेजर क्रोमा टेक्नोलॉजी के साथ काम करती हैं।
यह टेक्नोलॉजी 1.68 कलर्स और डायनमिक इन-गेम लाइटिंग जैसे फीचर्स देती है।
फैन
सात ब्लेड्स वाला कूलिंग फैन डिजाइन
रेजर की ओर से यह ऐक्टिव कूलर लंबे गेमिंग सेशन के दौरान स्मार्टफोन में पैदा होने वाली गर्मी को कम करने के लिए तैयार किया गया है।
फोन कूलर क्रोमा में सात ब्लेड्स वाला फैन दिया गया है, जो 6,400rpm तक की मैक्सिमम रोटेशन स्पीड देता है।
यह कूलिंग फैन चलते वक्त बहुत कम आवाज करता है और इसका नॉइस प्रोफाइल 30dB का है।
फैन में इलेक्ट्रॉनिक पेल्टियर कूलिंग टाइल भी एल्युमिनियम हीट सिंक के साथ दिया गया है।
वर्जन
दो वर्जन्स में आता है रेजर फोन कूलर क्रोमा
रेजर फोन कूलर क्रोमा को दो वर्जन्स में लॉन्च किया गया है।
पहला मैगसेफ वर्जन आईफोन से जुड़ने के लिए मैग्नेट्स इस्तेमाल करता है।
वहीं, दूसरे वर्जन में यूनिवर्सल क्लैंप दिया गया है, जिससे इसे एंड्रॉयड फोन्स के पीछे लगाया जा सके।
डिवाइस में कोई बिल्ट-इन बैटरी नहीं दी गई है और यह फोन की पावर इस्तेमाल करता है।
इस कूलिंग फैन के साथ 1.5m 'USB टाइप-C टू USB टाइप- C' केबल मिलता है।
ऐप
ऐप के जरिए कंट्रोल होगा कूलिंग फैन
रेजर फोन कूलर क्रोमा को एक मोबाइल ऐप के जरिए कंट्रोल किया जा सकेगा और यह ब्लूटूथ लो एनर्जी (BLE) कनेक्टिविटी यूजर्स को ऑफर करेगा।
इसके अलावा ऐप की मदद से यूजर्स फैन के दूसरे फीचर्स में बदलाव कर पाएंगे और RGB लाइटिंग को भी कस्टमाइज कर पाएंगे।
साथ ही फैन में दी गई LED लाइटिंग को पेयरिंग और पावर स्टेटस दिखाने के लिए भी प्रोग्राम किया जा सकता है।
न्यूजबाइट्स प्लस
लगातार बेहतर हुई कूलिंग टेक्नोलॉजी
हैवी ऐप्स इस्तेमाल करने या ज्यादा देर तक गेमिंग करने का असर स्मार्टफोन प्रोसेसर पर पड़ता है और वह गर्म होने लगता है।
प्रोसेसर का ज्यादा गर्म होना डिवाइस और उसके दूसरे हिस्सों को नुकसान पहुंचा सकता है।
कूलिंग पेस्ट और खास मेटल पार्ट्स का इस्तेमाल लंबे वक्त से कूलिंग के लिए किया जा रहा है।
शाओमी लिक्विड कूलिंग और जेल कूलिंग जैसी टेक्नोलॉजी भी इस्तेमाल करती है।
कई गेमिंग फोन्स अब बिल्ट-इन कूलिंग फैन के साथ आने लगे हैं।
जानकारी
इतनी है रेजर फोन कूलर क्रोमा की कीमत
नए रेजर फोन कूलर क्रोमा डिवाइस की कीमत 59.99 डॉलर रखी गई है, जो भारतीय मुद्रा में 4,500 रुपये के करीब है। यह कूलिंग फैन रेजर की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑर्डर किया जा सकता है।