'PUBG: न्यू स्टेट' गेम लाया 'माय न्यू स्टेट स्क्वॉड' चैलेंज, 100 चिकन मेडल्स जीतने का मौका
बैटल रॉयल गेम 'PUBG: न्यू स्टेट' में प्लेयर्स के लिए 'माय न्यू स्टेट स्क्वॉड' चैलेंज शुरू किया गया है, जिसमें हिस्से लेकर वे इनाम जीत सकते हैं। पिछले सप्ताह शुरू हुआ यह चैलेंज 12 जनवरी, 2022 तक चलेगा और चैलेंज जीतने वाले प्लेयर्स को 100 चिकन मेडल्स मिलेंगे। ये इनाम जीतने के लिए प्लेयर्स को सोशल मीडिया पर दिखाना होगा कि उनका स्क्वॉड सबसे अच्छा खेलता है। विजेताओं की घोषणा 18 जनवरी, 2022 को की जाएगी।
ट्वीट में दी नए चैलेंज की जानकारी
'PUBG: न्यू स्टेट' ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से नए चैलेंज की जानकारी दी है। गेम ने लिखा, "अपने स्क्वॉड को तैयार कर लीजिए! अपने स्क्वॉड का बेस्ट प्ले सोशल मीडिया पर दिखाएं! (ध्यान रहे, आपको यह हैशटैग इस्तेमाल करना है: #MyNewStateSquad.) किन लकी सर्वाइवर्स को 100 चिकन मेडल्स मिलेंगे?" चैलेंज में प्लेयर्स को अपने गेमप्ले का स्क्रीनशॉट या वीडियो सोशल मीडिया पर हैशटैग के साथ शेयर करना होगा, जिसमें से बेस्ट स्क्वॉड का चुनाव किया जाएगा।
ट्विटर पर दी गई नए चैलेंज की जानकारी
ये हैं नए 'PUBG: न्यू स्टेट' चैलेंज के नियम
स्क्रीनशॉट या वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद जरूरी जानकारी गूगल फॉर्म्स की मदद से भेजनी होगी और तभी पार्टिसिपेशन पूरा माना जाएगा। स्क्रीनशॉट्स या वीडियो असली हैं, यह तय करने के लिए उनमें प्लेयर का इन-गेम निकनेम दिखना जरूरी है। अगर इवेंट के दौरान गूगल फॉर्म्स के जरिए सोशल मीडिया पोस्ट की जानकारी नहीं दी जाती तो प्लेयर्स और स्क्वॉड को चैलेंज से बाहर कर दिया जाएगा। प्लेयर्स अलग-अलग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ऐसे लें माय न्यू स्टेट स्क्वॉड चैलेंज में हिस्सा
नए चैलेंज में हिस्सा लेने के लिए सबसे पहले आपको अपने दोस्तों के साथ स्क्वॉड बनाकर 'PUBG: न्यू स्टेट' गेम खेलना होगा। अब अपने स्क्वॉड की सबसे अच्छी परफॉर्मेंस का वीडियो या स्क्रीनशॉट रिकॉर्ड करें। यह वीडियो आपको सोशल मीडिया (फेसबुक, इंस्टाग्राम या ट्विटर) पर #MyNewStateSquad हैशटैग के साथ शेयर करना होगा। आखिर में इवेंट से जुड़े गूगल फॉर्म्स में अपनी सोशल मीडिया पोस्ट का लिंक और दूसरी जानकारी देनी होगी और आपकी एंट्री चैलेंज में हो जाएगी।
गेम में आ रही है दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक कार
'PUBG: न्यू स्टेट' गेम ने हाल ही में यूरोप की कार बनाने वाली कंपनी बुगाटी राइमैक के साथ पार्टनरशिप की है और अब बुगाटी राइमैक नेवेरा कार को गेम का हिस्सा बनाया जा रहा है। गेम ने इसका टीजर शेयर किया है और बताया है कि दुनिया की सबसे तेज इलेक्ट्रिक हाइपरकार अगले अपडेट में प्लेयर्स को मिलेगी। नीले रंग की यह स्टाइलिश कार ट्रॉय मैप में चलाने का विकल्प गेमिंग के दौरान मिलेगा।
जनवरी अपडेट में मिला नया गेमिंग मोड
गेम को इसी महीने मिलने जा रहे जनवरी अपडेट के साथ नया गेमिंग मोड भी प्लेयर्स को मिलेगा। BR: एक्सट्रीम (64) मोड में 64 प्लेयर्स को 20 मिनट देकर मैप पर उतारा जाएगा और वे मैप के एक छोटे हिस्से में ही गेमिंग कर पाएंगे। मैप पर उतरते ही सर्वाइवर्स को P1911 हैंडगन, एक स्मोक ग्रेनेड, 300 ड्रोन क्रेडिट्स और फुली चार्ज्ड बूस्ट मीटर्स दिए जाएंगे। अपडेट के साथ P90 SMG गन भी गेम में शामिल की जाएगी।
न्यूजबाइट्स प्लस
'PUBG: न्यू स्टेट' गेम भी बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया बनाने वाली क्राफ्टॉन की ओर से पब्लिश किया गया है। गेम साल 2051 में सेटअप किया गया है और इसमें नए मैप के अलावा, नई गाड़ियां, वेपन्स और बेहतर बैटल पास सिस्टम मिलता है।