बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज 2021 की घोषणा, मिलेंगे एक करोड़ रुपये के इनाम
महीने की शुरुआत में लॉन्च हुए बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया गेम से जुड़ी पहली बड़ी सीरीज अनाउंस हो गई है। बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज 2021 में एक करोड़ रुपये तक के पूल प्राइज गेमर्स को मिलेंगे और टॉप-16 टीमों को रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। गेम डिवेलपर क्राफ्टॉन ने इस इवेंट से जुड़ी प्रेस रिलीज शेयर की है और डेडिकेटेड वेबसाइट भी सेटअप की गई है। BGMI लॉन्च के बाद यह क्राफ्टॉन की ओर से आयोजित किया जा रहा पहला ई-स्पोर्ट्स इवेंट है।
तीन महीने तक चलेगी सीरीज
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज 2021 इवेंट तीन महीने तक चलेगा और इसके लिए रजिस्ट्रेशंस 19 जुलाई से शुरू होंगे। इस सीरीज में पांच स्टेजेस- इन-गेम क्वालिफायर्स, ऑनलाइन क्वालिफायर्स, क्वार्टर फाइनल्स, सेमी फाइनल्स और ग्रैंड फाइनल्स होंगी। सबसे पहले शुरू होने वाले इन-गेम क्वालिफायर्स 2 अगस्त से शुरू होकर 8 अगस्त तक चलेंगे। 17 अगस्त से 12 सितंबर तक ऑनलाइन क्वालिफायर्स के बाद 16 सितंबर से 26 सितंबर के बीच टीमें क्वार्टर फाइनल में भिड़ेंगी।
अक्टूबर में होगा ग्रैंड फाइनल
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज 2021 के सेमी फाइनल्स 30 सितंबर से 3 अक्टूबर के बीच होंगे। इनमें जीतने वाली टीमों के लिए ग्रैंड फाइनल राउंड 7 अक्टूबर को शुरू होगा और 10 अक्टूबर को सभी विजेता टीमों के नाम सामने आएंगे।
रजिस्टर करने वाले प्लेयर्स खेलेंगे 15 गेम्स
क्राफ्टॉन ने कहा है कि बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज 2021 के लिए रजिस्टर करने वाले प्लेयर्स को इन-गेम क्वालिफायर्स के दौरान अपनी रजिस्टर्ड टीमों के साथ 15 मैच खेलने होंगे। इसके बाद टॉप 10 मैच चुने जाएंगे और इनका हिस्सा बनीं 1,024 टीमें अगले राउंड में जाएंगी। ऑनलाइन क्वालिफायर्स से चुनने के बाद 64 टीमें क्वार्टर फाइनल्स में जाएंगी। इसके बाद 24 टीमों को सेमी फाइनल्स और 16 को ग्रैंड फाइनल्स का हिस्सा बनाया जाएगा।
16 टीमों को दिए जाएंगे इनाम
सीरीज जीतने वाली टीम को 50 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इसी तरह दूसरी और तीसरी पोजीशन पर रहने वाली टीमों को 25 लाख और 10 लाख रुपये इनाम में मिलेंगे। अलग-अलग पोजीशन पर रहने वाली टीमों को क्रम से तीन लाख, दो लाख, 1.5 लाख, एक लाख, 90 हजार, 80 हजार और आगे भी रुपये के इनाम दिए जाएंगे। इसके अलावा कई अचीवमेंट्स के लिए भी इनाम रखे जाएंगे और टूर्नामेंट MVP को एक लाख रुपये मिलेंगे।
सीरीज का हिस्सा बनने के लिए जरूरी शर्तें
बैटलग्राउंड्स मोबाइल इंडिया सीरीज 2021 का हिस्सा बनने के लिए प्लेयर को भारत का नागरिक होना ही चाहिए। इसके अलावा प्लेयर का अकाउंट प्लेटिनम या इससे ऊपर की रैंक पर होना चाहिए। अगर इन-गेम क्वालिफायर्स में किसी तरह का टाई होता है तो फिनिशेज, सर्वाइवल टाइम और एक्युरेसी जैसे पैरामीटर्स के आधार पर विजेता का चुनाव किया जाएगा। 19 जुलाई के बाद गेमर्स को अपनी टीम रजिस्टर करने का विकल्प दिया जाएगा।