
मोबाइल गेमिंग में प्लेस्टेशन का मजा, एडवांस्ड कंट्रोलर पर काम कर रही है सोनी
क्या है खबर?
पिछले दो साल में मोबाइल डिवाइसेज पर गेमिंग करने वालों की संख्या तेजी से बढ़ी है और ढेरों गेम्स भी लोकप्रिय हुए हैं।
कई कंपनियों ने मोबाइल गेमिंग से जुड़े बदलाव किए हैं और सोनी भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहती।
पावरफुल प्लेस्टेशन गेमिंग कंसोल बनाने वाली टेक कंपनी सोनी एक एडवांस्ड मोबाइल कंट्रोलर के आइडिया पर काम कर रही है।
कंपनी ने प्लेस्टेशन कंट्रोलर से जुड़ा पेटेंट बीते दिनों रजिस्टर किया है।
पेटेंट
प्लेस्टेशन मोबाइल कंट्रोलर लाएगी सोनी
सोनी इंटरैक्टिव जापान की ओर से फाइल किए गए पेटेंट में संकेत मिले हैं कि जल्द एक प्लेस्टेशन मोबाइल कंट्रोलर मार्केट में उतारा जा सकता है।
पेटेंट डायाग्राम VGC की ओर से शेयर किया गया है और इसमें बीच में मोबाइल फोन के साथ दोनों ओर कंट्रोलर ग्रिप्स दिख रही हैं।
डायाग्राम में कंट्रोलर नए ड्यूलसेंस वेरियंट के बजाय लास्ट-जेनरेशन ड्यूलशॉक 4 के जैसा दिख रहा है।
फायदा
बड़ी स्क्रीन से भी कर सकेंगे कनेक्ट
डायाग्राम्स में देखने से पता चल रहा है कि यह कंट्रोलर निंटेडो के जॉय-कॉन कंट्रोलर्स से प्रेरित होगा।
यानी कि इसे बड़ी स्क्रीन से भी कनेक्ट किया जा सकेगा।
हालांकि, यह फीचर केवल प्लेस्टेशन कंसोल यूजर्स के लिए ही लिमिटेड हो सकता है क्योंकि मोबाइल कंट्रोलर को डिवाइस से कनेक्ट करने के लिए ब्लूटूथ सिग्नल्स की जरूरत पड़ती है।
हो सकता है कि यूजर्स को क्लाउड गेमिंग या रिमोट प्ले जैसा फीचर इनेबल करने की जरूरत इसके लिए पड़े।
कंट्रोल्स
मोबाइल स्टिक्स में टिल्ट कंट्रोल्स भी मिलेंगे
आउटडेटेड ड्यूलशॉक 4 डिजाइन के बावजूद नई मोबाइल स्टिक्स में प्लेयर्स को टिल्ट कंट्रोल्स भी मिल सकते हैं।
इसमें कहा गया है कि शाफ्ट पोर्शन को टिल्ट करते हुए भी यूजर्स गेमिंग कर पाएंगे।
पेटेंट को 'लेफ्ट-साइड ग्रिप पोर्शन और राइड-साइड ग्रिप पोर्शन' की तरह डिफाइन किया गया है, जिसे प्लेयर्स गेमिंग करते वक्त अपने बाएं और दाएं हाथ से कंट्रोल कर सकेंगे।
इसमें स्टैंडर्ड थंबस्टिक्स, D-पैड, ऐक्शन बटन्स और टॉप पर ट्रिगर्स या शोल्डर बटन्स भी दिए जाएंगे।
गेम्स
मोबाइल डिवाइसेज के लिए नए गेम्स
बीते दिनों सामने आया है कि सोनी अपने लोकप्रिय गेमिंग कंसोल प्लेस्टेशन के गेमिंग टाइटल्स स्मार्टफोन्स पर भी लेकर आ सकती है।
ऐसा होने के बाद ज्यादा यूजर्स सोनी प्लेस्टेशन के गेम्स खेल पाएंगे।
कंपनी ने जाने, अनजाने इस बात की ओर इशारा किया है कि उसकी योजना मोबाइल यूनिवर्स को गेमिंग से जोड़ने की है।
हालांकि, ऐसा करने के लिए हाई-एंड ग्राफिक्स वाले गेम्स को मोबाइल डिवाइसेज के लिए ऑप्टिमाइज किया जाएगा।
लीक्स
जॉब लिस्टिंग से मिले हैं योजना के संकेत
सोनी प्लेस्टेशन गेम्स मोबाइल डिवाइसेज पर आने से जुड़ी जानकारी कंपनी की ओर से पोस्ट की गई जॉब लिस्टिंग से सामने आई है।
नीको पार्टनर्स सीनियर एनालिस्ट डेनियल अहमद ने बताया कि यह जॉब लिस्टिंग 'हेड ऑफ मोबाइल' की पोजीशन के लिए शेयर की गई है।
कंपनी ने इस जॉब रोल के लिए डिस्क्रिप्शन में जो जानकारी दी है, उससे पता चला है कि आने वाले वक्त में मोबाइल डिवाइसेज को टारगेट करने की योजना बनाई जा रही है।