व्हाट्सऐप में जल्द आएगा ग्लोबल वॉइस मेसेज प्लेयर, जानें कैसे काम करेगा फीचर
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप ने हाल ही में एक नया फीचर रोलआउट किया है, जिसके साथ यूजर्स को वॉइस मेसेजेस की प्लेबैक स्पीड बदलने का विकल्प मिलता है। अब कंपनी वॉइस मेसेजेस भेजने और सुनने वाले यूजर्स का अनुभव बेहतर करने के लिए एक और फीचर को ऐप का हिस्सा बनाने जा रही है। नया फीचर 'ग्लोबल वॉइस मेसेज प्लेयर' नाम से आएगा, जिसकी मदद से यूजर्स चैट्स से बैक करने के बाद भी ऑडियो मेसेज सुन पाएंगे।
बैकग्राउंड में सुनाई देंगे वॉइस मेसेजेस
व्हाट्सऐप अपडेट्स और फीचर्स की जानकारी देने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo की मानें तो नए फीचर के साथ वॉइस मेसेजेस ऐप के टॉप पर दिखाए जाएंगे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ग्लोबल वॉइस मेसेजेस प्लेयर के साथ जब यूजर्स किसी चैट में मेसेज प्ले कर बैक करेंगे तो यह प्लेयर मेन ऐप के टॉप पर पिन हो जाएगा। यानी कि प्ले होने के दौरान वॉइस मेसेज यूजर्स को किसी पिक्चर-इन-पिक्चर वीडियो की तरह प्लेयर में दिखता रहेगा।
लंबा वॉइस मेसेज आने पर मिलेगा फायदा
व्हाट्सऐप में यूजर्स को नए फीचर का फायदा खासतौर पर तब होगा, जब उन्हें कोई लंबा वॉइस मेसेज सुनना होगा। इस दौरान वे दूसरे कॉन्टैक्ट्स से चैटिंग कर सकेंगे और बाकी मेसेजेस भी ब्राउज कर पाएंगे। मिनी प्लेयर ऐप में ऊपर दिखता रहेगा, जिसे कभी भी डिसमिस किया जा सकेगा। रिपोर्ट में कहा गया है, "इस तरह आप दूसरे कॉन्टैक्ट्स को मेसेजेस भेजने के दौरान भी वॉइस मेसेज सुन सकेंगे।"
बीटा वर्जन में दिखा ग्लोबल वॉइस मेसेज प्लेयर
नया व्हाट्सऐप फीचर iOS बीटा वर्जन में दिखा है लेकिन सभी टेस्टर्स के लिए उपलब्ध नहीं है। रिपोर्ट में कहा गया है कि जल्द इसे एंड्रॉयड प्लेटफॉर्म पर भी टेस्टिंग के लिए रोलआउट किया जाएगा। इसके अलावा व्हाट्सऐप iOS और एंड्रॉयड दोनों पर एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड लोकल चैट बैकअप्स की टेस्टिंग कर रहा है। इस तरह यूजर्स बैकअप सुरक्षित रखने के लिए पर्सनल पासवर्ड सेट कर पाएंगे या फिर 64-बिट एनक्रिप्शन की चुन सकेंगे।
ऑडियो मेसेजेस को टेक्स्ट की तरह पढ़ने का विकल्प
पिछली रिपोर्ट्स में कहा गया है कि मेसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉइस मेसेज ट्रांस्क्रिप्शन फीचर पर भी काम कर रहा है। यानी कि ऑडियो मेसेजेस को टेक्स्ट की तरह देखने और पढ़ने का विकल्प यूजर्स को मिल सकता है। जब भी यूजर किसी वॉइस मेसेज को ट्रांस्क्रिप्ट करना चाहेंगे, उन्हें व्हाट्सऐप को डिवाइस की स्पीच रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का ऐक्सेस देना होगा। हालांकि, यह फीचर अभी अंडर डिवेलपमेंट है और बीटा यूजर्स के साथ इसकी टेस्टिंग अभी नहीं शुरू की गई है।
वॉइस मेसेजेस का इंटरफेस भी बदलेगा
ऐप में वॉइस वेवफॉर्म फीचर की टेस्टिंग भी की जा रही है, जिसके साथ वॉइस मेसेजेस का लुक बदल जाएगा। नई रिपोर्ट में सामने आया है कि ऐप में लेटेस्ट बीटा अपडेट के साथ वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर रोलआउट किया जा रहा है। वॉइस वेवफॉर्म्स फीचर के साथ प्रोग्रेशन बार के बजाय वेव-जैसा पैटर्न ऑडियो मेसेज में दिखेगा। वॉइस मेसेज अभी चैटिंग विंडो में एक लाइन जैसा दिखता है, जिसके बाईं ओर प्ले बटन नजर आता है।