व्हाट्सऐप पर भेज सकते हैं प्राइवेट फोटो और वीडियो, ऐसे इस्तेमाल करें 'व्यू वन्स' फीचर
अपने आप गायब होने वाले मेसेजेस का ट्रेंड सबसे पहले स्नैपचैट ने शुरू किया था और बाद में बाकी ऐप्स ने भी इसे अपनाया। लोकप्रिय मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप भी अपने यूजर्स को ऐसा विकल्प देने पर काम कर रहा है और नया 'व्यू वन्स' फीचर लेकर आया है। इस फीचर की मदद से भेजे गए फोटो और वीडियोज एक बार देखे जाने के बाद गायब हो जाएंगे। फेसबुक फैमिली की दूसरी ऐप इंस्टाग्राम में पहले ही ऐसा विकल्प मिलता है।
केवल बीटा यूजर्स को मिल रहा फीचर
व्हाट्सऐप का व्यू वन्स फीचर केवल चुनिंदा बीटा यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है। अगर आप एंड्रॉयड बीटा यूजर्स हैं तो नया फीचर आजमा सकते हैं। LetsOTT GLOBAL की ओर से नए फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया गया है, जिसमें दिख रहा है कि कोई फोटो ओपेन करने पर 'Opened' लिखा नजर आएगा। व्यू वन्स फीचर आजमाने के लिए सबसे पहले आपको लेटेस्ट बीटा वर्जन फॉर एंड्रॉयड 2.21.14.3 डाउनलोड करना होगा।
ऐसे भेज पाएंगे प्राइवेट फोटो या वीडियो
लेटेस्ट बीटा वर्जन डाउनलोड करने के बाद आपको व्हाट्सऐप ओपेन करना होगा। इसके बाद आपको वह चैट ओपेन करना होगा, जिसमें आप 'व्यू वन्स' के साथ फोटो या वीडियो भेजना चाहते हैं। अब अटैचमेंट आइकन पर टैप कर आप गैलरी विकल्प चुन पाएंगे और किसी फोटो या वीडियो को सेलेक्ट कर सकेंगे। यहां आपको ऐड कैप्शन स्पेस के बगल 'व्यू वन्स' फीचर चुनने का विकल्प मिलेगा और आप प्राइवेट मीडिया फाइल्स भेज पाएंगे।
एडिटिंग स्क्रीन पर दिखेगा नया आइकन
फोटो या वीडियो भेजने से ठीक पहले दिखने वाली एडिटिंग स्क्रीन पर सबसे नीचे 'ऐड अ कैप्शन' का स्पेस मिलता है। इसमें सेंड बटन के बिल्कुल बगल गोल आइकन में '1' लिखा नजर आएगा। इसपर टैप करने पर स्क्रीन पर 'फोटो/वीडियो सेट टू व्यू वन्स' मेसेज दिखेगा। भेजे गए फोटो या वीडियो का थंबनेल रिसीवर को नहीं दिखाई देगा। इसकी जगह 'व्यू वन्स' आइकन के साथ फोटो या वीडियो लिखा नजर आएगा, जिसपर टैप कर फाइल देखी जा सकेगी।
लिए जा सकते हैं फाइल्स के स्क्रीनशॉट
व्हाट्सऐप यूजर्स के लिए टेस्ट किए जा रहे फीचर में मौजूद एक खामी यह है कि इसमें फाइल्स के स्क्रीनशॉट्स लिए जा सकते हैं। अगर व्हाट्सऐप के व्यू वन्स फीचर के बावजूद यूजर्स स्क्रीनशॉट ले सकें तो इसकी मदद से मेसेज भेजना सुरक्षित नहीं होगा। इस फीचर का फायदा ही तभी है, जब यूजर्स की ओर से भेजे गए मेसेजेस को सेव या किसी और के साथ शेयर ना किया जा सके।
इस फीचर से नहीं मिलती पूरी प्राइवेसी
व्यू वन्स जैसे फीचर्स की मदद से मेसेजेस भेजना बेशक सुरक्षित लगे लेकिन ऐसे फीचर्स का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। स्क्रीनशॉट लेने या स्क्रीन रिकॉर्डिंग के अलावा यूजर्स दूसरे डिवाइस की मदद से मीडिया की फोटो क्लिक कर इसे सेव कर सकते हैं।