LOADING...
बदलने वाला है आपका चैटिंग एक्यपीरियंस, जल्द व्हाट्सऐप में मिलेंगे ये पांच फीचर्स
मेसेजिंग प्लेटफॉर्म कई फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है।

बदलने वाला है आपका चैटिंग एक्यपीरियंस, जल्द व्हाट्सऐप में मिलेंगे ये पांच फीचर्स

Oct 10, 2021
05:07 pm

क्या है खबर?

मेसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप में लगातार नए फीचर्स यूजर्स को दिए जाते हैं और ज्यादातर को फाइनल रोलआउट से पहले बीटा वर्जन में टेस्ट किया जाता है। बीटा वर्जन में टेस्टिंग के दौरान कंपनी फीचर में मौजूद कमियों और बग्स का पता लगाती है और इन्हें फिक्स करती है। सबसे लोकप्रिय मेसेजिंग ऐप में जल्द कई नए फीचर्स आपको मिलने वाले हैं, जिनके साथ चैटिंग एक्सपीरियंस कहीं बेहतर हो जाएगा। आइए जानते हैं कि ये पांच फीचर्स कौन-कौन से हैं।

रिऐक्शंस

मेसेजेस पर रिऐक्ट करने का विकल्प मिलेगा

i-मेसेज और फेसबुक मेसेंजर जैसी चैटिंग ऐप्स में यूजर्स को मेसेजेस पर लॉन्ग-टैप कर रिऐक्ट करने का विकल्प मिलता है। जल्द ऐसा ही फीचर्स व्हाट्सऐप में भी मिल सकता है और मेसेजेस पर लॉन्ग टैप कर रिऐक्शन इमोजी चुना जा सकेगा। यूजर्स को व्हाट्सऐप मेसेजेस पर अपनी पसंद के इमोजी की मदद से रिऐक्ट करने का विकल्प मिलेगा। इस फीचर के साथ इंडिविजुअल और ग्रुप चैट्स में प्रतिक्रिया देना पहले के मुकाबले आसान हो जाएगा।

बबल्स

बदला जाएगा व्हाट्सऐप चैट बबल्स का डिजाइन

व्हाट्सऐप यूजर्स ऐप का इस्तेमाल करते वक्त सबसे ज्यादा वक्त चैट विंडो में ही बिताते हैं और कंपनी यहां उनके लिए यूजर्स इंटरफेस बेहतर बनाना चाहती है। अगले अपडेट्स के साथ टेक्स्ट के चारों ओर दिखने वाले बबल्स के डिजाइन में बदलाव किया जाएगा और वे पहले से ज्यादा अपीलिंग लगेंगे। कंपनी ऐप के यूजर्स इंटरफेस में ऐसे छोटे बदलाव लगातार करती रहती है और इससे पहले भी नोटिफिकेशंस की कलर स्कीम में सुधार कर चुकी है।

कॉन्टैक्ट कार्ड

बेहतर दिखने वाले व्हाट्सऐप कॉन्टैक्ट कार्ड्स

एंड्रॉयड ऐप में व्हाट्सऐप अभी केवल यूजर्स को कॉन्टैक्ट की फोटो दिखाता है लेकिन जल्द इसमें कई बदलाव किए जाएंगे। नए रीडिजाइन्ड कार्ड्स के साथ यूजर्स को कॉन्टैक्ट की फोटो के नीचे ही वॉइस कॉल, वीडियो कॉल और टेक्स्ट मेसेज भेजने का विकल्प मिल जाएगा। इस तरह के कार्ड्स यूजर्स को व्हाट्सऐप बिजनेस ऐप में दिखाए जाते हैं। हालांकि, ग्रुप कार्ड्स के साथ यूजर्स को केवल टेक्स्ट मेसेज भेजने का एक विकल्प दिखेगा।

एडिटिंग

ऐप में मिलेंगे नए फोटो एडिटिंग टूल्स

व्हाट्सऐप में कोई फोटो साथी कॉन्टैक्स्ट को भेजते वक्त बेसिक एडिटिंग ऑप्शंस मिलते हैं। सामने आया है कि यूजर्स जल्द एडवांस्ड एडिटिंग ऑप्शंस के साथ फोटोज में स्टिकर्स और टेक्स्ट भी शामिल कर पाएंगे। व्हाट्सऐप यूजर्स को अलग-अलग फॉन्ट में टेक्स्ट इमेज पर ऐड करने के अलावा इमोजी की मदद से एडिटिंग का विकल्प मिल जाएगा। अभी चुनिंदा फिल्टर्स के साथ ऐप में इमेज क्रॉप करने और बेसिक टेक्स्ट ऐड करने जैसे ऑप्शंस मिलते हैं।

पेमेंट

ऐप का हिस्सा बनाया जाएगा पेमेंट शॉर्टकट

व्हाट्सऐप के पेमेंट फीचर को शॉर्टकट के तौर पर नया 'इंडियन टच' मिलने जा रहा है। अभी यूजर्स को पेमेंट का विकल्प किसी चैट विंडो में जाने के बाद अटैच आइकन पर टैप करने के बाद मिलता है, वहीं नया अपडेट रुपये का आइकन चैट कंपोजर में शामिल करेगा। यानी कि जहां व्हाट्सऐप यूजर्स मेसेज टाइप करते हैं, वहीं रुपये के चिह्न पर टैप कर वे UPI की मदद से भुगतान भी कर सकेंगे।