
व्हाट्सऐप लाने वाला है मैसेज एडिट करने से लेकर अनजान नंबर को म्यूट करने वाला फीचर
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप जल्द ही मैसेज एडिट करने का फीचर लाने की तैयारी में है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ये फीचर लॉन्च होने के काफी करीब है।
इसे एंड्रॉयड बीटा चैनल पर टेस्टिंग करते हुए देखा गया है। मतलब जल्द ही इसे स्टेबल ऐप पर पेश किया जाएगा।
इस फीचर के लॉन्च होने के बाद यूजर्स को गलत टाइपिंग को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं होगी।
इसके अलावा भी व्हाट्सऐप कुछ अन्य बेहतरीन फीचर ला रहा है।
एडिट
गलत मैसेज जाने पर दोबारा नहीं टाइप करना होगा मैसेज
व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजते समय कोई गलती चली गई तो अभी मैसेज डिलीट करना ही एक विकल्प है।
यदि किसी ने बड़ा मैसेज भेजा है और उसे डिलीट करना पड़ा तब तो भारी मुश्किल है।
अब व्हाट्सऐप के मैसेज एडिट करने के फीचर से लोगों को टाइपो (टाइपिंग की गलती) होने पर मैसेज को डिलीज कर दोबारा लंबा-चौड़ा मैसेज टाइप नहीं करना पड़ेगा।
यूजर्स सिर्फ गलत टाइपिंग वाले हिस्से को एडिट कर सकेंगे।
टेस्टिंग
मैसेज एडिट करने के लिए 15 मिनट होगा समय
मैसेज को एडिट करने के फीचर पर व्हाट्सऐप बीते कुछ समय से काम कर रहा था। इस हफ्ते की शुरुआत में ही व्हाट्सऐप ने इस फीचर की टेस्टिंग शुरू की थी।
ये एडिट फीचर लगभग उसी तरह काम करेगा जैसे अभी मैसेज डिलीज करने का फीचर काम करता है। जिस तरह अभी एक समय सीमा के भीतर ही मैसेज को डिलीट किया जा सकता है उसी तरह मैसेज को एडिट करने के लिए सिर्फ 15 मिनट का समय होगा।
टैग
एडिट किए गए मैसेज में होगा 'एडिटेड' टैग
यूजर्स एक बात का ध्यान रखें कि जिस मैसेज को एडिट किया जाएगा उसमें 'एडिटेड' टैग भी दिया जाएगा। इससे सामने वाले यूजर्स को ये साफ पता चलेगा कि मैसेज को एडिट किया गया है।
हालांकि, अभी यह नहीं पता चल सका है कि टेक्स्ट के अलावा अन्य मैसेज को भी एडिट किया जा सकेगा या नहीं। इसके अलावा भी कुछ बातें हैं जो अभी साफ नहीं हो सकी हैं।
लिमिट
क्या मैसेज एडिट करने की होगी लिमिट?
अभी यह नहीं पता चला है कि क्या व्हाट्सऐप मैसेज को एडिट करने की कुछ लिमिट लगाएगा या नहीं। उदाहरण के लिए कि एक मैसेज को कितनी बार एडिट किया जा सकता है।
दूसरा अभी ये जानकारी भी नहीं है कि क्या व्हाट्सऐप सिंक किए गए अन्य डिवाइसों जैसे लैपटॉप आदि में भी मैसेज एडिट करने की सुविधा देगा या नहीं।
हालांकि, इसका स्टेबल वर्जन रिलीज किए जाने से पहले व्हाट्सऐप इस फीचर में और सुधार कर सकता है।
म्यूट
अनजान कॉल को म्यूट कर देगा साइलेंस फीचर
व्हाट्सऐप ने हाल ही में ट्रूकॉलर के साथ वैश्विक साझेदारी की है। इसके तहत अब व्हाट्सऐप में भी ट्रूकॉलर की कॉलर आइडेंटिफिकेशन सुविधा मिलेगी। इससे स्पैम कॉल को फिल्टर करना आसान होगा।
अनजान कॉल करने वालों को ब्लॉक करने के लिए व्हाट्सऐप 'ब्लॉक स्पैम कॉल और मैसेज' फीचर तैयार कर रहा है।
व्हाट्सऐप जल्द ही अनजान कॉलर के लिए एक साइलेंस फीचर पेश कर सकती है। ये अनजान नंबर से आने वाली कॉल को ऑटोमैटिक तरीके से म्यूट कर देगा।