
व्हाट्सऐप 'एक्सपायरिंग ग्रुप्स' फीचर पर कर रही काम, जानिए कैसे कर सकेंगे उपयोग
क्या है खबर?
व्हाट्सऐप अपने यूजर्स के लिए 'एक्सपायरिंग ग्रुप्स' नामक एक नए फीचर पर काम कर रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, इस फीचर के साथ यूजर्स किसी भी ग्रुप पर एक एक्सपायरिंग तारीख निर्धारित कर सकेंगे। यह तारीख समाप्त होने के बाद यूजर्स को ग्रुप क्लीन करने के लिए कहा जाएगा।
इस फीचर की मदद से यूजर्स अपने डिवाइस के स्टोरेज को भी खाली रख सकते हैं। कंपनी भविष्य के अपडेट में इसे सभी iOS यूजर्स के लिए रोल आउट करेगी।
उपयोग
फीचर का कैसे करें उपयोग?
व्हाट्सऐप के iOS यूजर्स एक्सपायरिंग ग्रुप्स फीचर का उपयोग किसी ग्रुप के इंफो में जाकर कर सकते हैं।
फीचर रोल आउट होने के बाद यूजर्स एक दिन, एक सप्ताह या एक कस्टम तारीख जैसे विभिन्न एक्सपायरिंग विकल्पों में से कोई एक चुनने में सक्षम होंगे। इसके साथ ही यूजर्स पूर्व में चुनी गई समाप्ति तारीख को हटा भी सकते हैं।
ध्यान दें कि यह चुनाव व्यक्तिगत होगा और यह ग्रुप के अन्य सदस्यों पर लागू नहीं होगा।