IIT रुड़की और AIIMS ने गर्भवती महिलाओं के लिए बनाया 'स्वस्थगर्भ' ऐप, जानें क्यों है खास
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की और AIIMS ने मिलकर प्रधानमंत्री स्वस्थ भारत मिशन के तहत गर्भवती महिलाओं के लिए 'स्वस्थगर्भ' नामक एक मोबाइल ऐप विकसित किया है। ऐप गर्भवती महिलाओं को प्रसव के पूर्व देखभाल और सही समय पर चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए डिजाइन किया गया है। IIT रुड़की ने कहा कि ऐप ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं के साथ उन लोगों के लिए भी काफी उपयोगी हो सकता है जो आसानी से चिकित्सकों तक नहीं पहुंच पाती।
कैसे उपयोगी है नया ऐप?
'स्वस्थगर्भ' ऐप गर्भावस्था के दौरान महिलाओ और डॉक्टरों के बीच दो-तरफा संचार करने की अनुमति देता है। यह ऐप गर्भवती महिलाओं के लिए जरूरी सभी सहायता सुनिश्चित करता है जैसे नियमित रूप से समय पर प्रसव पूर्व देखभाल, समय पर दवा लेना और हर एक टेस्ट का रिकॉर्ड रखना आदि। गर्भवती महिलाएं इस ऐप का उपयोग करके सहायता के लिए तत्काल डॉक्टर से संपर्क कर सकती हैं। यह ऐप को गूगल प्ले स्टोर पर मुफ्त में उपलब्ध है।