गूगल पिक्सल फोल्ड बनाम सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड4: देखें कौन-सा फोन है आपके लिए बेहतर
गूगल ने अपना पहला फोल्डेबल डिवाइस पिक्सल फोल्ड पेश कर दिया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी बुकिंग भी शुरू हो गई है। ये स्मार्टफोन डिजाइन के आधार पर तो सैमसंग के फोल्डेबल स्मार्टफोन की तरह है। हालांकि, फीचर, लुक, साइज और अन्य चीजें अलग है। सैमसंग का सबसे लेटेस्ट फोल्डेबल डिवाइस गैलेक्सी Z फोल्ड4 है। जान लेते हैं कि गूगल पिक्सल फोल्ड और सैमसंग गैलेक्सी Z फोल्ड 4 में कौन किस मामले में बेहतर है।
Z फोल्ड4 की तरह है पिक्सल का फोल्ड मैकेनिज्म
पिक्सल फोल्ड में भी सैमसंग फोल्ड की तरह ही अंदर की तरफ बंद होने वाला मैकेनिज्म दिया गया है। इसमें OLED डिस्प्ले, OIS के साथ 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और गूगल की सेकेंड जनरेशन वाली पॉवरफुल टेंसर G2 चिपसेट दी गई है। पिक्सल फोल्ड में साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया गया है। ये मेटल फ्रेम के साथ आता है और इसमें आगे और पीछे प्रोटेक्टिव ग्लास दिया गया है।
दोनों डिवाइस हैं IPX8 वॉटर-रेसिस्टेंट
सैमसंग के गैलेक्सी Z फोल्ड4 में एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। इसका फ्रंट हिस्सा जो कि अनफोल्ड रहता है वो प्लास्टिक का बना है और इसके बैक हिस्से में ग्लास दिया गया है। पिक्सल फोल्ड और गैलेक्सी फोल्ड दोनों ही डिवाइस IPX8 वाटर-रेसिस्टेंट हैं।
पिक्सल फोल्ड और गैलेक्सी फोल्ड की डिस्प्ले
पिक्सल फोल्ड में 7.6 इंच की 1840X2208 पिक्सल रेज्योल्यूशन वाली QHD+ OLED मुख्य डिस्प्ले दी गई है। इसकी मुख्य डिस्प्ले 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आती है। इसके कवर डिस्प्ले की बात करें तो वो 5.8 इंच की फुल HD+ (1080X2092 पिक्सल) OLED स्क्रीन है। इसकी दोनों ही स्क्रीन HDR सपोर्ट करती हैं। गैलेक्सी Z फोल्ड4 में 7.6 इंच (1812X2176 पिक्सल) वाली डायनमिक एमोलेड 2X मुख्य डिस्प्ले दी गई है। इसकी कवर स्क्रीन 6.2 इंच (904X2316 पिक्सल) की है।
पिक्सल फोल्ड में 48 और Z फोल्ड4 में 50 मेगापिक्सल का है प्राइमरी कैमरा
पिक्सल फोल्ड में 48 मेगापिक्सल (f/1.7, OIS) का मेन कैमरा दिया गया है। इसका अल्ट्रावाइड कैमरा 10.8 मेगापिक्सल (f/2.2) के साथ आता है और इसमें 10.8 मेगापिक्सल (f/3.1) का टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। इसमें 9.5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। सैमसंग के Z फोल्ड4 में 50 मेगापिक्सल (f/1.8) प्राइमरी, 10 मेगापिक्सल (f/2.4) टेलीफोटो और 12 मेगापिक्सल (f/2.2) अल्ट्रा-वाइड कैमरा है। इसमें 4 मेगापिक्सल का अंडर-डिस्प्ले लेंस और 10 मेगापिक्सल का कवर कैमरा भी दिया गया है।
फिलहाल एंड्रॉयड 13 पर आधारित हैं दोनों फोन
पिक्सल फोल्ड टेंसर G2 चिपसेट के साथ आता है और इसमें 12 GB/256 GB और 12 GB/512 GB कॉन्फिगरेशन है। गैलेक्सी Z फोल्ड4 में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट दिया गया है। ये 12GB/256GB, 12GB/512GB और 12GB/1TB वेरिएंट में आता है। ये दोनों ही हैंडसेट एंड्रॉयड 13 पर आधारित हैं। दोनों ही फोन वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग फीचर के साथ आते हैं। पिक्सल फोल्ड में 4,821mAh की बैटरी दी गई है गैलेक्सी फोल्ड में 4,400mAh बैटरी दी गई है।
पिक्सल फोल्ड की शुरुआती कीमत है कम
अमेरिका में पिक्सल फोल्ड के 12GB/256GB मॉडल की कीमत $1,799 (लगभग 1,47,655 रुपये) है। 12GB/512GB वैरिएंट की कीमत $1,919 (लगभग 1,57,504 रुपये) है। फोल्ड4 की कीमत 12GB/256GB के लिए 1,54,998 रुपये है। 12GB/512GB मॉडल 1,64,999 रुपये और 12GB/1TB वाले मॉडल की कीमत 1,63,980 रुपये रखी गई है। पिक्सल फोल्ड गूगल का डिवाइस है और ऐसे में इसे कम से कम अगले 3 सालों तक नए एंड्रॉयड वर्जन का सपोर्ट मिलना तय है।